तमिलनाडु में बड़ा हादसा रेफ्रिजरेटर ब्लास्ट के बाद फैली जहरीली गैस एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
तमिलनाडु में बड़ा हादसा रेफ्रिजरेटर ब्लास्ट के बाद फैली जहरीली गैस एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Chennai News: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेंगलपट्टू इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां रेफ्रिजरेटर में विस्फोट (refrigerator blast) होने के बाद एक घर में जहरीली गैस फैल गई. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है.
हाइलाइट्सतमिलनाडु के चेंगलपट्टू में बड़ा हादसा रेफ्रिजरेटर फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौतपुलिस के मुताबिक- एक साल से बंद पड़े घर में हुई घटना
चेन्नई. तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के उरापक्कम में शुक्रवार को रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद उसमें से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी राहुल नाध ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवार जिस घर में रहता था, वहां रखे हुए रेफ्रिजरेटर में विस्फोट हुआ. उरापक्कम रेलवे स्टेशन के पास मकान की पहली मंजिल पर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस का कहना है कि इस हादसे में एक महिला और उसकी 6 साल की बेटी घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, वहां रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने के बाद जहरीली गैस फैल गई और उसमें सांस लेने से तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक- एक साल से बंद था घर
जिलाधिकारी राहुल नाध का कहना है कि घर को करीब एक साल तक बंद रखा गया था और लंबे समय से फ्रिज का इस्तेमाल नहीं हो रहा था. इस बात की जांच चल रही है कि यह विस्फोट शॉर्ट सर्किट के कारण तो नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: रिजॉर्ट के सेप्टिक टैंक की कर रहे थे सफाई, जहरीली गैस से 3 लोगों की हुई मौत
उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि अगर लंबे समय से रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर जैसे बिजली के उपकरण उपयोग में नहीं आ रहे हैं तो उनकी जांच करवाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Chennai news, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 22:18 IST