ब्रह्मोस तेजस भारत के वो हथियार जिसे खरीदने के लिए दुनिया में मची है होड़
भारत अब हथियारों का बड़ा निर्यातक बनकर उभरा है. 2024-25 में देश ने 85 देशों को 2.5 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण बेचे. ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस फाइटर जेट, पिनाका रॉकेट सिस्टम, जैसे स्वदेशी हथियार अब विदेशों में भारतीय ताकत का प्रतीक बन गए हैं. भारत का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में रक्षा निर्यात को 5 अरब डॉलर तक पहुँचाना है.