LAC पर भारत का स्टैंड आज भी क्लीयर चीन को 2020 की स्तिथि पर जाना होगा
INDIA CHINA LAC: WMCC की बीजिंग में हुई बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का अगुवाई संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने की जबकि चीनी की तरफ से चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग लियांग मौजूद रहे. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए बयान के मुताबिक यह बैठक सकारात्मक और रचनात्मक माहौल में आयोजित की गई. इसमें भारत-चीन सीमा LAC पर मौजूदा हालातों का मूल्यांकन किया गया. दोनों पक्षों ने 2024 के दिसंबर में बीजिंग में भारत-चीन स्पेशल रिप्रजेंटिटिव की 23वीं बैठक में लिए गए फैसलो को लागू करने पर चर्चा की
