महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प शिवसेना विधायक समेत कई पर केस दर्ज
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प शिवसेना विधायक समेत कई पर केस दर्ज
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो गुटों के कार्यकर्ता भिड़ गए. उद्धव ठाकरे की शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. पुलिस ने इस मामले में विधायक सदा सरवणकर सहित दोनों पक्षों के 10 से 20 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शिवसेना के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
हाइलाइट्सगणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद कहासुनी हुई और शिवसेना के दोनों धड़ों के कार्यकर्ता भिड़ गएशिवसेना उद्धव गुट की सड़क पर उतारकर विरोध की चेतावनी
मुंबई. उद्धव ठाकरे की शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के कार्यकर्ता शनिवार देर रात मुंबई में आपस में भिड़ गए. अधिकारियों की मानें तो दोनों समूहों की शिकायतों के बाद मुंबई पुलिस ने स्थानीय विधायक सदा सरवणकर सहित दोनों पक्षों के 10 से 20 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि दादर पुलिस ने शिवसेना के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक यह घटना न्यू प्रभादेवी इलाके में रात करीब साढ़े बारह बजे हुई, जिसमें शिवसेना के पदाधिकारी संतोष तलवणे पर महेश सावंत और 30 अन्य लोगों ने कथित तौर पर हमला किया. तलवणे शिंदे खेमे का हिस्सा हैं, जबकि महेश सावंत पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले समूह से हैं.उद्धव गुट से जुड़े शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे खेमे के विधायक सदा सरवणकर के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत झड़प वाली जगह पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के लिए कार्रवाई की मांग की है.
गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद कहासुनी हुई और शिवसेना के दोनों धड़ों के कार्यकर्ता भिड़ गए
सावंत ने उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद दादर पुलिस थाने में अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अगर गिरफ्तार लोगों को रिहा नहीं किया गया और सरवणकर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और लोगों को पता चलेगा कि असली शिवसेना कौन है. सावंत ने कहा कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद कहासुनी हुई और आधी रात के करीब शिवसेना के दोनों धड़ों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरवणकर ने प्रतिद्वंद्वी समूह को गालियां दीं और दो बार गोली भी चलाई.
शिवसेना सांसद ने यह भी दावा किया कि पुलिस भी इसकी गवाह है. उन्होंने कहा- ‘जब हमारे कार्यकर्ता दादर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गए तो उसे स्वीकार नहीं किया गया.‘
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Mumbai News, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 20:27 IST