जीता दो भाई सिर पर वोटरों की चप्पल-जूते की पोटली कसम खाते नेता का वीडियो
जीता दो भाई सिर पर वोटरों की चप्पल-जूते की पोटली कसम खाते नेता का वीडियो
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव है, तो छोटे-बड़े नेताओं के अजब गजब वीडियो भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सपा के पूर्व राज्य मंत्री सुधाकर कश्यप का है. इन्होंने तिर्वा क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा के दौरान अपने कश्यप समाज के लोगों के जूते चप्पलों पोटली बनाकर सिर पर रख ली. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में राजनीतिक पारा अब बहुत हाई हो चुका है. अखिलेश यादव के चुनावी मैदान में उतरने के बाद अब चुनाव के अजब गजब रंग व अनोखी शपथ भी देखने को मिल रही है. पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने वोटरों को रिझाने के लिए उनके जूते चप्पलों की पोटली बनाकर अपने सिर पर रखी और कसम खाई. वहीं, सुधाकर ने कश्यप समाज के लोगों को शपथ भी दिलाई.
कन्नौज में चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है. लगातार बड़े-बड़े नेताओं का आगमन और नुक्कड़ सभा में एड़ी चोटी का जोर अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए लगा रहे हैं. यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद मैदान में है, तो वहीं भाजपा के सुब्रत पाठक दोबारा जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.
वोटरों को लुभाने के लिए अनोखी कसम
कन्नौज की राजनीति में हर दिन नई-नई चीज देखने को मिल रही है. सपा के पूर्व राज्य मंत्री रहे सुधाकर कश्यप ने तिर्वा क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा के दौरान अपने कश्यप समाज के लोगों के जूते चप्पलों पोटली बनाकर सिर पर रख ली. खुद के साथ आए लोगों को कसम दिलाई कि उनको संविधान बचाना है, तो सबको मिलकर समाजवादी पार्टी को जिताना पड़ेगा. तीन से चार मिनट तक सुधाकर कश्यप ने अपने सिर पर लोगों के जूते चप्पलों की पोटली रखी. संबोधन में लगातार अपने समाज के प्रति अपनी ईमानदारी को बताते रहे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सुधाकर कश्यप का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया है. ऐसे में अब सपा और भाजपा पूरी तरह से अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर लगा रही हैं. किसी भी तरह की कोई कसर न रह जाए, इसके लिए पूरा दम भर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के करीब एक दर्जन नेता कन्नौज में डेरा डाले हुए हैं, तो वहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति यादव ने भी कन्नौज में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सुब्रत पाठक के परिवार से उनकी पत्नी लगातार महिलाओं के बीच में जाकर लोगों से जन संपर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील कर रही है.
Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed