शरीर को संतुलित ही नहीं मजबूत भी बनाता है वृक्षासन पीएम मोदी ने बताए फायदे
Vrikshasana Health Benefits: हर वर्ष की तरह इसबार भी योग दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर योगासन करते हुए खुद का AI वर्जन वीडियो शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने वृक्षासन यानी पेड़ की मुद्रा में योग करने के फायदे बताए हैं. आइए जानते हैं वृक्षासन के लाभ के बारे में-
क्या है वृक्षासन का मतलब
वृक्षासन को अंग्रेजी में ट्री पोज भी कहा जाता है. यह संस्कृत शब्द वृक्ष और आसन दो शब्दों को जोड़कर बना है. जहां वृक्ष का मतलब है पेड़ और आसन का मुद्रा है. यह खड़े होकर किए जाने वाले योगासनों में से एक है.
वृक्षासन के फायदे
ट्री पोज यानी वृक्षासन शरीर का संतुलन बनाए रखने वाला आसन है. इसे नियमित करने से शारीरिक और मानसिक दोनों को ठीक रखने में मदद मिल सकती है. यह आसन पैरों, टखनों, पिंडलियों, घुटनों और जांघों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, साथ ही एकाग्रता में सुधार सुधार लाता है. यह योग रीढ़ की हड्डी के साथ आंखों, कान और कंधों को भी मजबूती प्रदान कर सकता है.
Tags: Benefits of yoga, International Yoga Day, PM Modi