Aja Ekadashi 2022: इस दिन रखा जाएगा अजा एकादशी का व्रत जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि और संकल्प

Aja Ekadashi 2022: भादो माह यानी अगस्त महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है. वहीं, धार्मिक मान्यता है कि इस दिन रखे गए व्रत से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.

Aja Ekadashi 2022: इस दिन रखा जाएगा अजा एकादशी का व्रत जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि और संकल्प
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. हिंदू पंचांग के अनुसार भादो माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है, तो चलिए बताते हैं कि किस दिन रखा जाएगा अजा एकादशी का व्रत, क्या है पूजा-विधि और क्या है धार्मिक मान्यताएं? धार्मिक मान्यता के अनुसार अजा एकादशी का व्रत करने से सभी पापों से मुक्ति के साथ अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है. एक मान्यता यह भी है कि इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है जानिए क्या है मुहूर्त? अयोध्‍या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि भादो माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है. एकादशी का शुभ मुहूर्त 23 अगस्त को सुबह 7:02 से प्रारंभ होकर 24 अगस्त सुबह 5:09 तक रहेगा. जानिए क्या है पूजा विधि? अजा एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु का चित्र रखकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद पूजा पर बैठना चाहिए. वहीं, एक कलश की स्थापना के साथ दीपक जलाना चाहिए. इस दौरान फल फूल से पूजा के साथ व्रत का पारण करना चाहिए और भगवान विष्णु माता लक्ष्मी की कथा सुननी चाहिए (नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है NEWS 18 LOCAL इसकी पुष्टि नहीं करता.) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Lord vishnuFIRST PUBLISHED : August 18, 2022, 09:44 IST