अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कहा- CM पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर जारी सस्पेंस पर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्दा हटा दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अशोक गहलोत ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कहा- CM पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर जारी सस्पेंस पर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्दा हटा दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अशोक गहलोत ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इतना ही नहीं, सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात के बाद गहलोत ने यह भी कहा कि अब मुख्यमंत्री पद का फैसला सोनिया गांधी करेंगी. दरअसल, अशोक गहलोत की दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा, ‘मैंने कांग्रेस के लिए वफादार सिपाही के रूप में काम किया. सोनिया जी के आशीर्वाद से मैं तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बना. दो दिन पहले जो घटना हुई उसने मुझे हिला कर रख दिया. मुझे उसका बड़ा दुख हुआ है.’ अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया जी से माफी मांगी है. उन्होंने आगे कहा कि विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी. मैं उसे करा नहीं पाया. इस माहौल में मैंने फैसला किया कि अब मैं अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा. उनके मुख्यमंत्री पर बने रहने से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा कि इस बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok gehlot, Congress NewsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 14:58 IST