वो 08 अच्छे काम जो महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर में जनता के लिए किए

कश्मीर के आखिरी महाराजा हरि सिंह का जन्म 23 सितंबर 1895 में हुआ था. वह अपने चाचा शासक प्रताप सिंह की मृत्यु के बाद जम्मू-कश्मीर की राजगद्दी पर बैठे. फर्राटे से कश्मीरी और अंग्रेजी बोलने वाले महाराजा को रियासत में कई समाज सुधार और बेहतर कामों के लिए भी याद किया जाता है. हालांकि उनकी तड़क-भड़क वाली खर्चीली जीवनशैली भी चर्चा में रही.

वो 08 अच्छे काम जो महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर में जनता के लिए किए