आप भी Google पर ढूंढते हैं हर बीमारी का इलाज हो सकता है नुकसान
आप भी Google पर ढूंढते हैं हर बीमारी का इलाज हो सकता है नुकसान
आपको भी हर चीज के लिए गूगल खंगालने की आदत है तो इसे कंट्रोल कर लें क्योंकि अगर आप अपनी बीमारियों के इलाज के लिए भी गूगल की मदद लेकर सेल्फ मेडिकेशन करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.
हल्की सी छींक आने, कान में दर्द होने से लेकर गंभीर से गंभीर बीमारी हार्ट अटैक, स्ट्रोक होने पर आज लोगों की एक कॉमन आदत बन चुकी है गूगल करने की. वे डॉक्टर के पास दिखाने के लिए बाद में जाते हैं सबसे पहले गूगल डॉक्टर के पास जाकर उसका इलाज ढूंढते हैं. अब गूगल जानकारी का खजाना है तो निश्चित ही आपके लिखे हुए एक शब्द के बारे में कम से कम 1 लाख चीजें वहां मौजूद हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो अगर आप हर बीमारी का इलाज डॉ. google से मांगकर उसे अपना भी लेते हैं तो यह आपके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है.
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ऑथोपैडिक विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. कहते हैं कि वे दिन गए जब एक छोटे से उपाय या इलाज के लिए चिकित्सा विश्वकोषों को परिश्रमपूर्वक पलटना आम बात थी. आज, ‘Google सर्च’ और अन्य चैटबॉट बटन पर बस एक साधारण क्लिक से दुनिया की संभवतः हर बीमारी के बारे में ढेर सारी जानकारी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
सेब पर क्यों लगा होता है स्टीकर? 99% लोग नहीं जानते सच, छिपी होती है गहरी बात, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे
सही या गलत भी हो सकती है सूचना..
डॉ. वैश्य कहते हैं कि जब भी कोई व्यक्ति बीमारी या स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी लेना चाहता है तो वह सबसे पहले डॉ. गूगल की मदद लेता है. फिर चाहे वह सूचना सही हो या गलत, इससे अनजान अधिकांश लोग आसानी से भरोसा भी कर लेते हैं और फिर खुद को किसी विशेषज्ञ के समकक्ष आंकने से कतराते भी नहीं. ऐसे में सवाल है कि क्या गूगल एक विश्वसनीय चिकित्सक है या सिर्फ चिंता बढ़ाने वाला सोर्स है?
गूगल के फायदे भी कम नहीं..
सुविधा के मामले में डॉ. गूगल अन्य सभी स्त्रोतों से आगे निकल गया है जिसमें चिकित्सकीय परामर्श भी शामिल है. 24 घंट यह आपके लिए उपलब्ध है. किसी बीमारी में चिकित्सा जानकारी की विस्तृत श्रृंखला के साथ ही बीमारियों के लक्षणों और वैकल्पिक उपचार बताने जैसे मामलों में भी सबसे तेज प्लेटफॉर्म है.
यहां तक कि Google उन मेडिकल शब्दजाल को समझने में भी मदद करता है जो आमतौर पर डॉक्टर अपनी परामर्श में इनका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि Google के माध्यम से स्व-निदान यानी खुद से अपनी स्वास्थ्य चिकित्सा करने के कई जोखिम भी पैदा हो सकते हैं.
गूगल से इलाज पड़ सकता है भारी..
साधारण भाषा में समझें तो इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो सटीक और भ्रामक दोनों तरह की सूचनाओं से भरा है. किसी भी शख्स के लिए यह अंतर को स्पष्ट करना या फिर समझना बेहद कठिन है. उदाहरण के लिए अगर हमें दिन भर सुस्ती रहती है, इसकी वजह तलाशने के लिए डॉ. गूगल का उपयोग करते हैं जो यह बता सकता है कि यह कैंसर से संबंधित भी हो सकता है. यह कई और भी वजहें बता सकता है. प्रैक्टिकल तौर पर यह स्थिति एक स्वस्थ व्यक्ति पर लागू नहीं हो सकती. ऐसे में संदर्भ मायने रखता है और सामान्यीकृत सलाह विशिष्ट मामलों को संबोधित नहीं कर सकती. इससे अक्सर गलत निदान हो सकता है जो लोगों में तनाव और चिंता का कारण बन सकता है. एक मामूली स्थिति या फिर लक्षण को Google गंभीर बीमारी समझ सकता है और इसके परिणामस्वरूप गलत आत्म-निदान हो सकता है. इसका कितना दुष्प्रभाव हो सकता है? यह समझना महत्वपूर्ण है.
Google का ऐसे करें उपयोग
चिकित्सीय लक्षण अक्सर समझने में जटिल और अत्यंत सूक्ष्म होते हैं. Google के एल्गोरिदम हानिकारक गंभीर बीमारियों और अपेक्षाकृत सामान्य समस्याओं के बीच अंतर नहीं कर सकते जिससे लोग खुद से गलत जांचें कराने लगते हैं. इससे समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि मरीजों को व्यक्तिगत चिकित्सा हस्तक्षेप के लिए जाने से पहले कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है.
अब यह भी जान लीजिए कि अक्सर आपकी इंटरनेट खोज पर सबसे पहले दिखाई देने वाली वेबसाइटें व्यावसायिक स्वरुप का हिस्सा भी हो सकती हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि इंटरनेट पर मौजूद प्रतिष्ठित वेबसाइटें खासतौर पर सरकारी स्वास्थ्य संगठनों या देश के चर्चित मेडिकल कॉलेजों से संबंधित हैं, जानकारी खोजते समय सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। सनसनीखेज सामग्री या फिर ‘चमत्कारिक इलाज’ के दावों पर आपको संदेह करना चाहिए.
इसलिए गूगल एक मूल्यवान संसाधन हो सकता है लेकिन यह किसी योग्य डॉक्टर के ज्ञान या फिर अनुभव का स्थान नहीं ले सकता. इसलिए गूगल को देखें, खोजें लेकिन डॉक्टरी हस्तक्षेप बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें
सरसों के तेल में आ रही मिलावट! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे यही मस्टर्ड ऑइल? इन 4 तरीकों से करें पहचान, बन जाएगी सेहत
Tags: Apollo Hospital, Google, Google chrome, Health News, Trending newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 21:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed