बर्फबारी के बाद घना कोहरा कई जगहों पर माइनस में पहुंचा पारा अब होगी बारिश

Jammu Kashmir Weather News: उच्‍च पर्वतीय इलाकों में अक्‍टूबर के बाद से अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. इसका असर मैदानी हिस्‍सों में पड़ रहा है. अब IMD ने मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है.

बर्फबारी के बाद घना कोहरा कई जगहों पर माइनस में पहुंचा पारा अब होगी बारिश
श्रीनगर. पर्वतीय के साथ ही उत्‍तर और पूर्वी भारत में ठंड ने दस्‍तक दे दी है. हालांकि, अभी भी इसका उतना असर नहीं देखा जा रहा है, जितना आमतौर पर देखने को मिलता है. उच्‍च पर्वतीय राज्‍यों के मौसम में बदलाव का असर आने वाले कुछ दिनों में देश के मैदानी हिस्‍सों में भी देखने को मिल सकता है. कश्मीर के कई इलाकों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जबकि एक दिन पहले शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे चला गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के कुछ हिस्‍सों में आने वाले दिनों में बारिश होने क पूर्वानुमान जताया है. कश्‍मीर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे के आलम को इसी से समझा जा सकता है कि इसके कारण श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता (Visibility) 50 मीटर से भी कम हो गया था. खराब दृश्यता के कारण वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. बता दें कि शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के कारण घाटी में कई स्थानों पर बीती रात तापमान शून्य से नीचे चला गया. आने वाले दिनों में घाटी में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. बता दें कि सर्दियों के मौसम में घाटी के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी होती है. साइक्‍लोन फेंजल: 22000 कर्मचारी तैनात, फिर भी इस शहर में मचा हाहाकार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल, तूफान से तबाही घाटी का सबसे ठंड इलाका मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताय कि अधिक ऊंचाई पर स्थित श्रीनगर वायु स्टेशन कश्‍मीर घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां पारा शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री नीचे रहा, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में न्यूनतम पारा शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार, दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. IMD ने बताया कि 2 दिसंबर से दो दिन तक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 4 से 7 दिसंबर तक मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है, जिसके बाद 8 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. Tags: IMD alert, IMD forecast, Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed