महाराष्ट्र: एमईएमयू ट्रेन के परिचालन में लेटलतीफ़ी पर आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन मास्टर की लगाई क्लास जीआरपी ने दर्ज किया मामला अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं

महाराष्ट्र में एमईएमयू ट्रेनों के देर से चलने के कारण वसई-दिवा मार्ग पर यात्रियों की भीड़ ने स्टेशन मास्टर के साथ दुर्व्यवहार किया. यात्रियों की उग्र भीड़ ने मंगलवार को पालघर जिले में कमान रोड रेलवे स्टेशन पर 90 मिनट से ज्यादा समय तक विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद स्टेशन मास्टर के साथ दुर्व्यवहार किया.

महाराष्ट्र: एमईएमयू ट्रेन के परिचालन में लेटलतीफ़ी पर आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन मास्टर की लगाई क्लास जीआरपी ने दर्ज किया मामला अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं
हाइलाइट्सवसई-दिवा मार्ग पर ट्रेन लेट होने की वजह से भीड़ आक्रोशित हो गई. आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन मास्टर के साथ बदसलूकी की. ठाणे. महाराष्ट्र में एमईएमयू ट्रेनों के देर से चलने के कारण वसई-दिवा मार्ग पर यात्रियों की भीड़ ने स्टेशन मास्टर के साथ दुर्व्यवहार किया. रेलवे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. यात्रियों की उग्र भीड़ ने मंगलवार को पालघर जिले में कमान रोड रेलवे स्टेशन पर 90 मिनट से ज्यादा समय तक विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद स्टेशन मास्टर के साथ दुर्व्यवहार किया. राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा हस्तक्षेप किये जाने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेनें कम दूरी और माध्यम दूरी के मार्गों पर चलती हैं. जीआरपी ने कहा कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है. स्टेशन मास्टर ने भी शिकायत दर्ज कराई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 19:56 IST