उम्र के हिसाब से कितने घंटे सोना चाहिए अनिद्रा का क्या होता असर चार्ट देखें
उम्र के हिसाब से कितने घंटे सोना चाहिए अनिद्रा का क्या होता असर चार्ट देखें
Sleep According Age Chart: सेहतमंद रहने के लिए जिस तरह भोजन, पानी की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह पर्याप्त नींद भी जरूरी होती है. ऐसा करने से न सिर्फ शारीरिक लाभ होगा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. लेकिन, सवाल है कि आखिर उम्र के हिसाब कितना सोना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में-
Sleep According Age Chart: सेहतमंद रहने के लिए जिस तरह भोजन, पानी की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह पर्याप्त नींद भी जरूरी होती है. लेकिन, आजकल की भागदौड़ ने लोगों का चैन छीन लिया है. दिनभर काम के तनाव का सीधा असर उनकी रात की नींद पर पड़ रहा है. नींद का रुटीन चक्र टूटने से इंसान में कई तरह की समस्याएं होने का जोखिम बढ़ता है. यही वजह है कि डॉक्टर हमें पर्याप्त नींद लेने की सलाह देते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ शारीरिक लाभ होगा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. हालांकि, रोज कितना सोना है ये व्यक्ति की उम्र पर डिपेंड करता है. अब सवाल है कि आखिर उम्र के हिसाब कितना सोना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में-
क्यों जरूरी है पर्याप्त नींद
कई लोग तनाव को दूर रखने के लिए रातभर टीवी या मोबाइल पर सिनेमा देखते हैं या कई लोग दुनियादारी की चिंता में रात की नींद से हाथ धो बैठे हैं. जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ता है. नेशनल स्लीप फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमेशा सेहतमंद रहने के लिए कम से कम 7 घंटे की रात की नींद जरूरी है. हालांकि, बेहतर हेल्थ और ग्रोथ के लिए हर उम्र के लोगों की नींद लेने का समय बदलता रहता है.
किस उम्र में कितनी नींद जरूरी?
रिपार्ट के मुताबिक, हर उम्र के लोगों के लिए नींद का अलग पैमाना है. इसके लिए, आप अपनी नींद की अवधि दो चरणों में यानी दिन-रात के आधार पर बांट सकते हैं. ये है उम्र के हिसाब से सोना का पैमाना मीटर- 4 से 12 माह के बच्चे- 12 से 16 घंटे 1 से 2 साल के बच्चे- 11 से 14 घंटे 3 से 5 साल के बच्चे 11 से 14 घंटे 6 से 12 साल के बच्चे- 9 से 12 घंटे 13 से 18- 8 से 10 घंटे 18 साल के बाद- कम से कम 7 घंटे 60 साल के बाद- 8 घंटे यानी 1 घंटे की नींद बढ़ सकती है.
पर्याप्त नींद न लेने से होने वाली समस्याएं
जरूरी कामों की तरह पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने से कई बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है. डॉक्टरों की मानें तो पर्याप्त नींद न लेने से डायबिटीज, हार्ट रोग और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है. इसके अलावा, कम नींद का असर शरीर की कोशिकाओं पर भी पड़ता है. वहीं, पर्याप्त नींद न लेते से शरीर में मिनिरल्स का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Covid KP.3 Variant: इस देश में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री, JN1 से भी ज्यादा खतरनाक हो रहा साबित, जानें लक्षण और बचाव
ये भी पढ़ें: एक ऐसा वायरस, जो ले रहा बच्चों की जान, क्यों पड़ा इसका नाम चांदीपुरा? जानें कितने साल पुरानी है यह बीमारी
Tags: Better sleep, Health benefit, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed