घर बैठे फोन से लें अपॉइंटमेंट और यहां मुफ्त HPV वैक्सीन लगवाएं लड़कियां और
अगर आप कैंसर की स्क्रीनिंग कराना चाहती हैं और मुफ्त एचपीवी वैक्सीन लगवाना चाहती हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है, एम्स नई दिल्ली में 1 से 31 जनवरी तक लड़कियों और महिलाओं के लिए फ्री कैंसर स्क्रीनिंग और HPV Vaccination ड्राइव चल रही है. आप घर बैठे इस 9355001258 नंबर पर कॉल करके अपॉइंटमेंट ले सकती हैं.