भारत को कब मिलेगी डेंगू की वैक्‍सीन आईसीएमआर ने दिया जवाब

भारत में डेंगू की वजह से हर साल सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है. मादा एडीज मच्‍छर से फैलने वाले डेंगू का न तो कोई पर्याप्‍त इलाज है और न ही अभी तक वैक्‍सीन है, हालांकि जल्‍द ही भारत को अपनी डेंगू वैक्‍सीन मिलने जा रही है. आईसीएमआर ने इसकी जानकारी दी है.

भारत को कब मिलेगी डेंगू की वैक्‍सीन आईसीएमआर ने दिया जवाब
Dengue Vaccine in India: भारत में हर साल सैकड़ों मौतों के लिए जिम्‍मेदार डेंगू की वैक्‍सीन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कोरोना से लेकर सर्वाइकल कैंसर की एचपीवी वैक्‍सीन तक भारत में बन चुकी हैं ऐसे में डेंगू की वैक्‍सीन कब आएगी, इसे लेकर एक अच्‍छी खबर सामने आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जल्‍द ही भारत को डेंगू की देश में निर्मित वैक्‍सीन मिलने की संभावना है. बता दें कि भारत में डेंगू की वैक्‍सीन बन चुकी है और इसके दो फेज के ट्रायल भी हो चुके हैं. इन दोनों में मिली सफलता के बाद इस वैक्‍सीन का फेज थ्री ट्रायल होना है, जिसे आईसीएमआर ही करेगा. इसके पहले ट्रायल में वैक्‍सीन की सेफ्टी की जांच की गई थी. दूसरे ट्रायल में यह देखा गया था क‍ि इससे एंटीबॉडीज बनती हैं या नहीं. अब तीसरे ट्रायल में यह जांचा जाएगा कि यह डेंगू के खिलाफ कितनी कारगर है या कारगर नहीं है. ये भी पढ़ें  सेब पर क्‍यों लगा होता है स्‍टीकर? 99% लोग नहीं जानते सच, छिपी होती है गहरी बात, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे डेंगू की वैक्‍सीन का फेज 3 ट्रायल कब तक पूरा होगा और कब डेंगू से रोकथाम के लिए यह वैक्‍सीन भारत के लोगों के लिए उपलब्‍ध रहेगी, इस पर आईसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ. सरिता नायर की ओर से दी गई जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं.. . डेंगू वैक्‍सीन का फेज-3 ट्रायल कब शुरू हो रहा है? जवाब- डेंगू वैक्‍सीन का फेज-3 ट्रायल इस साल के तीसरी तिमाही में शुरू होने जा रहा है. यानि साल 2024 की दो तिमाही जून तक पूरी होने जा रही हैं, ऐसे में जुलाई-अगस्‍त 2024 से इस ट्रायल के शुरू होने की संभावना है. . यह ट्रायल कब पूरा होगा और कहां-कहां होगा? आईसीएमआर की ओर से बताया गया कि इस ट्रायल के लिए देश में 19 जगहों को चिह्नित किया गया है. इस ट्रायल के लिए नामांकन होने से लेकर पूरा होने तक इसमें 3 साल का समय लगेगा. . भारत को कब तक डेंगू की स्‍वदेशी वैक्‍सीन मिल जाएगी आईसीएमआर इस ट्रायल को पूरी शक्ति से करने जा रहा है. इसके सफल होने की पूरी उम्‍मीद है. ब्राजील में इसी तरह की भूटानन वैक्सीन के चरण 3 परीक्षणों के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं. ये भी पढ़ें  इतनी गर्मी में बुखार? नहीं! ये हो सकता है हीट स्‍ट्रोक का लक्षण, भूलकर भी घर पर न करें ये काम, जा सकती है जान Tags: Delhi Dengue Cases, Dengue alert, Dengue fever, Health News, Trending newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 19:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed