जेल में जेलर का हंगामा दारू पीकर मचा दिया बवाल काबू करना हो गया मुश्किल
Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर सब जेल में मंगलवार रात को उस समय हंगामा मच गया जब जेलर ही शराब पीकर होश खो बैठा और साथी सिपाही से मारपीट करने लगा. जेलकर्मियों ने जेलर को काबू करने का प्रयास किया लेकिन वह इतना हट्टा कट्टा था कि उनसे संभल नहीं पाया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया.