9-14 साल की लड़कियों को कब से मिलेगी सर्वाइकल कैंसर की HPV वैक्‍सीन AIIMS की

केंद्र सरकार ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों को फ्री एचपीवी वैक्‍सीन देने की घोषणा की थी. सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया सर्वावैक नाम की यह वैक्‍सीन बना रहा है. जल्‍द ही यह वैक्‍सीन मार्केट में भी उपलब्‍ध होगी.

9-14 साल की लड़कियों को कब से मिलेगी सर्वाइकल कैंसर की HPV वैक्‍सीन AIIMS की
दुनिया में हर दो मिनट में एक महिला को मौत के मुंह में पहुंचाने वाले सर्वाइकल कैंसर की वैक्‍सीन भारत में बन चुकी है. भारत सरकार 9-14 साल की लड़कियों को फ्री एचपीवी वैक्‍सीन लगाने की घोषणा भी अपने अंतरिम बजट में कर चुकी है. सीरम इंस्‍टीट्यूट की यह सर्वावैक वैक्‍सीन लड़कियों को तो निशुल्‍क मिलेगी लेकिन लड़कों को यह प्राइवेट में पैसे देकर लगवाई जा सकेगी. फिलहाल एम्‍स की ओर से इस वैक्‍सीन को लेकर पोस्‍ट मार्केटिंग सर्विलांस कम ट्रायल चल रहा है. ऐसे में ये सवाल लोगों के मन में है कि यह वैक्‍सीन कब लगना शुरू होगी? क्‍या अगले महीने से यह वैक्‍सीन लगना शुरू हो जाएगी? इस बारे में एम्‍स के डिपार्टमेंट ऑफ गायनेकॉलोजी की पूर्व एचओडी और सर्वाइकल कैंसर स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट किट स्‍टडी से जुड़ीं डॉ. नीरजा भाटला ने पूरी जानकारी दी है. दूसरा सबसे कॉमन है सर्वाइकल कैंसर  डॉ. भाटला कहती हैं कि भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. हालांकि यह पूरी तरह प्रिवेंटेबल है और इसे कैंसर बनने से करीब 10 साल पहले प्री कैंसर स्‍टेज में ही डिटेक्‍ट भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसका इलाज भी संभव है और ओपीडी प्रोसीजर्स में ही यह ठीक भी हो सकता है. हालांकि भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्‍सीन आ चुकी है. इस वैक्‍सीन की दो डोज भी 3 डोज के बराबर कारगर हैं हालांकि वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन ने फिलहाल एक डोज की सिफारिश की है. कब मिलेगी मुफ्त वैक्‍सीन डॉ. नीरजा भाटला कहती हैं कि यह वैक्‍सीन बन चुकी है और इसकी पर्याप्‍त डोज तैयार हो रही हैं. डब्‍ल्‍यूएचओ से लेकर भारत की सभी एजेंसियों से भी इसे हरी झंडी मिल चुकी है. इसके सभी फेज के ट्रायल भी पूरे हो चुके हैं और उसके रिजल्‍ट्स भी आ चुके है. फिलहाल जो चल रहा है वह पोस्‍ट मार्केटिंग सर्विलांस है यह चलता रहेगा. इसका असर वैक्‍सीनेशन पर नहीं पड़ेगा. छोटी बच्चियों को यह फ्री वैक्‍सीन कब लगना शुरू होगी इसकी तारीख तो सरकार ही तय करेगी. चूंकि इसे मार्केट में उतारने की भी अनुमति दी जा चुकी है. लड़कियों से लेकर लड़कों पर भी इस वैक्‍सीन का सफल ट्रायल हो चुका है और रिजल्‍ट भी आ चुका है तो जल्‍द ही यह मार्केट में भी उपलब्‍ध होगी और लड़के भी इस वैक्‍सीन को लगवा सकेंगे. साथ ही बच्चियों को भी फ्री वैक्‍सीन लगना शुरू हो जाएगी. सस्‍ती टेस्‍ट किट लाने की भी तैयारी डॉ. नीरजा बताती हैं कि सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए अभी महंगा सैटअप चाहिए होता है. इसकी जांच के लिए सस्‍ती टेस्‍ट किट लाने की भी तैयारी चल रही है. डीबीटी BIRAC के सहयोग से एम्‍स दिल्‍ली के अलावा नेशनल कैंसर इंस्‍टीट्यूट नोएडा और मुंबई के एनआईआईआरसीएच में मल्‍टी सेंटर स्‍टडी शुरू होने जा रही है. यह स्‍टडी सर्वाइकल कैंसर की स्‍क्रीनिंग के लिए सस्‍ती टेस्‍ट किट्स उपलब्‍ध कराने को लेकर होगी. डब्‍ल्‍यूएचओ इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर इसका आकलन करेगी. ताकि इसे भारत के नेशनल कैंसर स्‍क्रीनिंग प्रोग्राम में इंट्रोड्यूस किया जा सके. ये भी पढ़ें  सिर्फ सर्वाइकल नहीं लड़कियों को 8 तरह के खतरनाक कैंसर से बचाएगी HPV वैक्‍सीन, डॉ. जैन से जानें Tags: AIIMS, Aiims delhi, Cervical cancer, VaccineFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed