कैंसर को भगाने के लिए क्र‍िकेट के मैदान पर उतरेंगी महिला डॉक्टर लगाएंगी चौके-

भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांक‍ि कैंसर का इलाज भी आज मौजूद है और करीब 70 फीसदी मामलों में कैंसर को पूरी तरह ठीक कर द‍िया जाता है. कैंसर अवेयरनेस के लिए भारत में इंड‍ियन हेल्‍थकेयर लीग होने जा रही है, ज‍िसमें महिला डॉक्‍टर क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्‍के लगाएंगी और डीडी स्‍पार्ट्स पर पूरा देश देखेगा.

कैंसर को भगाने के लिए क्र‍िकेट के मैदान पर उतरेंगी महिला डॉक्टर लगाएंगी चौके-