वाराणसी का हवाई अड्डा होगा ग्रीन एयरपोर्ट मिलेंगी इंटरनेशनल सुविधाएं

Varanasi International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी वालों को एक और तोहफा दिया है. कैबिनेट की बैठक में बनारस के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा और इसे ग्रीन एयरपोर्ट का दर्जा दिया जाएगा.

वाराणसी का हवाई अड्डा होगा ग्रीन एयरपोर्ट मिलेंगी इंटरनेशनल सुविधाएं
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए. सबसे बड़ा फैसला किसानों के हक में लिया गया. मोदी सरकार ने धान सहित 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया है. इसके अलावा भी कई विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है. इसमें खास है वाराणसी के एयरपोर्ट को ग्रीन एयरपोर्ट में तब्दील करना. बनारस का हवाई अड्डा एक मॉर्डन एयरपोर्ट है और उसकी क्षमता की 39 लाख यात्री सालाना है. अब इस टर्मिनल की एक नई बिल्डिंग होगी. रनवे और हाइवे को जोड़ने के लिए अंडरपास बनाया जाएगा. वाराणसी एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए 2870 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. भारत की संस्कृति को दर्शाते हुए इसका विकास होगा और इसे ग्रीन एयर पोर्ट बनाया जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 2,870 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में रनवे का विस्तार और एक नया टर्मिनल भवन बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम ऊर्जा खपत के लिए इसे हरित हवाई अड्डा बनाया जाएगा. Tags: Modi cabinet meeting, Varanasi Airport, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed