शपथ ग्रहण में चिराग पासवान के पॉकेट स्क्वायर में तिरंगे ने खींचा सभी का ध्यान

Modi Oath Ceremony: लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के बाद भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर पहुंचे लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने फैशन सेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सफेद शर्ट के ऊपर काले रंग का इंडो-वेस्टर्न सूट पहने चिराग ने तिरंगे की पॉकेट स्क्वायर पहनकर देशभक्ति का संदेश दिया.

शपथ ग्रहण में चिराग पासवान के पॉकेट स्क्वायर में तिरंगे ने खींचा सभी का ध्यान
Modi Oath Ceremony: 18वीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के बाद भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में गणमान्य व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों का तांता लगा रहा. इस मौके पर पहुंचे लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने फैशन सेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सफेद शर्ट के ऊपर काले रंग का इंडो-वेस्टर्न सूट पहने चिराग ने तिरंगे की पॉकेट स्क्वायर पहनकर देशभक्ति का संदेश दिया. बता दें कि, मोदी 3.0 के कैबिनेट में फिल्म एक्टर रह चुके चिराग पासवान को भी जगह मिली है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. अब केंद्रीय मंत्री के तौर पर सियासत की नई पारी खेलने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला. चिराग ने काले रंग का सूट पहना था. इसके पॉकेट स्क्वायर में तिंरगा था और माथे पर लाल टीका लगा रखा था. चिराग के इस अंदाज की जोर-शोर से चर्चा हो रही थी. उनके इस गेटअप में तिरंगा के प्रति सम्मान और धर्म के प्रति विश्वास झलक रहा था. समारोह में इन हस्तियों की भी रही मौजूदगी राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत, अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अनुपम खेर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों की उपस्थिति देखी गई. इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ समारोह में शामिल हुए. पिता की विरासत संभालते हुए सफर जारी अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की विरासत को संभालते हुए चिराग पासवान का राजनीतिक सफर जारी है. 2014 में लोकसभा सीट जीतने से लेकर 2024 के चुनावों में हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी हालिया जीत तक, पासवान बिहार की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं. चिराग के दिवंगत पिता रामविलास पासवान भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम करते हुए पांच बार केंद्रीय मंत्री रहे थे. ये भी पढ़ें: होंठों का रंग क्यों पड़ जाता है काला? कोई बीमारी या हमारी गलत आदतें, 99% लोग होते हैं कंफ्यूज, यहां जानें सच्चाई ये भी पढ़ें:  दोपहर में क्यों आती है ज्यादा नींद? 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, एक्सपर्ट से जानें कारण और दिनभर चुस्‍त रहने के तरीके Tags: Chirag Paswan, Modi cabinet, Modi New Minister, New fashionsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 10:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed