Opinion: मोदी सरकार की वह योजना जिसने बदल दी आधी आबादी की तकदीर
Opinion: मोदी सरकार की वह योजना जिसने बदल दी आधी आबादी की तकदीर
Stree Shakti Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने महिलाओं के लिए कई ऐसी योजनाएं लाई हैं, जिससे वे भी आत्मनिर्भर बनकर जीवन को संवारस कती हैं. स्त्री शक्ति योजना उन्हीं स्कीम्स में से एक है.
नई दिल्ली. देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार समय-समय पर योजनाएं लेकर आती रहती है. भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर एक योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसे स्त्री शक्ति योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत जो भी महिलाएं खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, उन्हें बहुत ही कम ब्याज पर लोन दिया जाता है. इस लोन का उपयोग महिलाएं अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कर सकती हैं.
महिलाओं को रोजगार शुरू करने में किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसी वजह से इस योजना की शुरुआत की गई है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह योजना केंद्र सरकार के साथ शुरू की है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का कार्य किया जाता है. इस योजना के माध्यम से ऐसी कोई भी महिला जो खुद का बिजनेस या रोजगार करना चाहती हैं, वह बैंक के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज पर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकती हैं. इस लोन पर बहुत ही कम ब्याज देना होता है.
कॉलेटरल या गारंटी की जरूरत नहीं
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को किसी भी बिजनेस के लिए तभी लोन दिया जाता है जब उनकी उस बिजनेस में 50% या उसे अधिक की साझेदारी होती है. इस योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का बिजनेस लोन लेने पर महिलाओं को किसी भी प्रकार का कॉलेटरल या गारंटी देने की जरूरत नहीं है. 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन लेने पर महिलाओं को गारंटी देनी होती है.
आत्मनिर्भर महिला
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, ताकि वह बिजनेस और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ सके. इसके लिए एसबीआई बैंक महिलाओं को 25 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर देता है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बने और खुद का बिजनेस शुरू करें. जब महिलाएं अपना सपना साकार करने के लिए प्रयत्न करेंगी तो बैंक भी उनकी मदद करेगा इससे समाज में महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति बेहतर हो जाएगी.
इन दस्तावेज की जरूरत
आवेदक का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
कंपनी का मालिकाना हक प्रमाण पत्र
एप्लीकेशन फॉर्म
बैंक स्टेटमेंट
पिछले 2 साल का आईटीआर
आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
बिजनेस प्लान लाभ और हानि का विवरण
Tags: Business news, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed