राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ PIL दायर कांग्रेस से पुलिस तैनाती का खर्च वसूलने की मांग

केरल हाईकोर्ट में अधिवक्ता विजयन के. ने जनहित याचिका दायर कर यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही भारत जोड़ो यात्रा सड़क के सिर्फ आधे हिस्से पर हो और सड़क के दूसरे हिस्से को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खाली रखा जाए. इस पीआईएल में यात्रा के मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर होने वाला खर्च भी कांग्रेस से लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ PIL दायर कांग्रेस से पुलिस तैनाती का खर्च वसूलने की मांग
कोच्चि. केरल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर राज्य सरकार और पुलिस को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी सड़क को जाम नहीं करे. पीआईएल में यात्रा के मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर होने वाला खर्च भी कांग्रेस से लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. जनहित याचिका (पीआईएल) के जरिये यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही यात्रा सड़क के सिर्फ आधे हिस्से पर हो और सड़क के शेष हिस्से को वाहनों की मुक्त रूप से आवाजाही के लिए खाली रखा जाए. अधिवक्ता विजयन के. द्वारा दायर याचिका चीफ जस्टिस एस मणिकुमार और जस्टिस शाजी पी चाले की पीठ के समक्ष बृहस्पतिवार को सुनवाई होने के लिए सूचीबद्ध की गई. कांग्रेस की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई थी. यह 150 दिनों में 3,750 किमी की दूरी तय कर कश्मीर पहुंचेगी. याचिका में कांग्रेस, राहुल गांधी, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के. सुधाकरन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन को पक्षकार भी बनाया गया है. याचिका में दलील दी गई है कि यात्रा जिस तरीके से की जा रही है उसने वाहनों के मुक्त रूप से आवागमन और आम आदमी के आने-जाने को बाधित किया है तथा जिन इलाकों से यह यात्रा गुजर रही है वहां आम आदमी का जीवन ठहर सा जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 23:20 IST