बेल बढ़ाने के लिए चाहिए थी मेडिकल रिपोर्ट एमडी ने लगाया ऐसा जुगाड़ ED हैरान

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार लावा कंपनी के एमडी हरिओम राय बेल पर बाहर थे. उन्होंने दिल की बीमारी का हवाला देते हुए अपनी जमानत बढ़वाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने उन्हें एम्स के कार्डियो डिपार्टमेंट से टेस्ट करवाकर रिपोर्ट देने के लिए हैं. हालांकि उन्होंने कोर्ट को झांसा देने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि ईडी के अधिकारी भी हैरान रह गए.

बेल बढ़ाने के लिए चाहिए थी मेडिकल रिपोर्ट एमडी ने लगाया ऐसा जुगाड़ ED हैरान
नई दिल्ली. आपने जालसाजी के कई कारनामे सुने हैं, लेकिन मोबाइल बनाने वाली लावा कंपनी के एक टॉप अधिकारी की कारिस्तानी ने ईडी के अधिकारियों तक को हैरान कर दिया. दरअसल लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिओम राय जमानत पर बाहर थे. उन्हें अपनी बेल बढ़वाने की हार्ट टेस्ट करवाना था. ईडी के अफसर एम्स में हार्ट स्पेशलिस्ट के रूम के बाहर राय का इंतजार कर रहे थे, लेकिन 4 घंटे के बाद भी वह आते नहीं दिखे तो इन अफसरों ने सोचा कि अंदर जाकर बता दें कि जांच के लिए आज राय नहीं आ पाएंगे. हालांकि जब वे अंदर गए तो हैरान रह गए. उन्हें बताया कि गया हरिओम राय अंदर ही अपनी जांच करवा रहे हैं. ईडी के अफसरों को यह सुनकर हैरानी कि वे सब इतनी देर से बाहर ही बैठे थे तो आखिर राय अंदर कब और कैसे चले गए. खैर वे सब जांच वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर एक शख्स की जांच कर रहे हैं और उसने अपना नाम हरिओम राय ही दर्ज दराया कराया है. हालांकि ईडी के अफसरों के देखते ही उसका सारा भेद खुल गया. कैसे ढूंढा बहरूपिया अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने ईडी अधिकारियों के हवाले से बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर बेल बढ़वाने के लिए राय ने 50 साल के बहुरूपिये को एम्स में अपने नाम पर जांच कराने के लिए भेज दिया था. उस शख्स का असली नाम नवल किशोर राम था. वह खुद पेशे से डॉक्टर है और वसंत कुंज में उसकी क्लीनिक है. यह भी पढ़ें- ‘स्वाति मालीवाल घर में घुसीं और फिर…’ CM केजरीवाल के खासमखास PA बिभव कुमार ने बताई अपने तरफ की ‘सच्चाई’ आरोपी नवल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी भी साउथ दिल्ली में एक डॉक्टर के साथ काम करती है. उसका एक डॉक्टर दोस्त भी वसंत कुंज में रहता है और वह दिल की परेशानियों से जूझ रहे मरीज की तलाश कर रहा था. ईडी के अधिकारी ने बताया, ‘नवल को मुफ्त इलाज कराने का लालच दिया गया था. उन्होंने सबसे पहले उसे कई तरह के टेस्ट कराने के लिए 5 मार्च को हौज़ खास के एक क्लिनिक में भेजा. वहीं उनकी सभी रिपोर्ट्स में नवल किशोर की जगह हरिओम राय का नाम लिखा गया था.’ ईडी के अधिकारियों ने चौपट कर दिया प्लान उन्होंने बताया, ‘इसके बाद वसंत कुंज वाले डॉक्टर ने नवल को हाईकोर्ट के ऑर्डर की एक कॉपी के साथ गुरुवार को एम्स जाने के लिए कहा. वह एम्स के बाहर ही उस डॉक्टर का एक साथी उन्हें मिला और टेस्ट के लिए हार्ट एक्सपर्ट के ऑफिस में ले गया.’ नवल वहां अंदर जाकर हरिओम राय के नाम पर जांच करवा रहे थे और उनकी पूरी साजिश कामयाब भी हो जाती, लेकिन ईडी के अधिकारियों के वहां पहुंचने से सारी प्लानिंग चौपट हो गई. ईडी ने फिर साउथ दिल्ली पुलिस में बहरूपिये नवल किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर और कोर्ट में पेश किया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल पर हमले की वजह आई सामने? क्या केजरीवाल के इस आदेश की नाफरमानी से बिगड़ा माहौल? फिर बिभव ने… बता दें कि पिछले साल 10 अक्टूबर को ईडी ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक चीनी नागरिक और हरिओम राय सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. ईडी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ‘पूरे देश में चीनी कंट्रोल वाला एक बड़ा नेटवर्क स्थापित करने के लिए और भारत की आर्थिक संप्रभुता के लिए नुकसानदायक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए’ कपटपूर्ण तरीके से भारत में प्रवेश करके सरकार को धोखा दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने राय को इस साल 16 फरवरी को मेडिकल आधार पर तीन महीने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी. इसके बाद 6 मई को राय ने अपनी दिल की बीमारी का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की अवधि छह महीने बढ़ाने की गुजारिश की थी. इस पर अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए ईडी से एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में राय की मेडिकल जांच कराने और उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा. हालांकि अब उनकी यह जालसाजी पड़ी जाने के बाद लगता नहीं कि उनकी जमानत बढ़ पाएगी. Tags: AIIMS, Enforcement directorateFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 10:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed