योग कार्यक्रम छोड़ किन्हें मनाने दौड़ गए योगी के अधिकारी पानी की टंकी पर हुआ ह
योग कार्यक्रम छोड़ किन्हें मनाने दौड़ गए योगी के अधिकारी पानी की टंकी पर हुआ ह
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में योग दिवस के दिन करीब दो दर्जन किसान पानी की टंकी पर चढ़कर प्रद्रशन कर रहे हैं. किसान जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा न मिलने की वजह से आंदोलनरत हैं.
हाइलाइट्स यूपी के लखीमपुरखीरी में एक बार फिर किसान आंदोलनरत हैं इस बार किसान आवास विकास के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुरखीरी में एक बार फिर किसान आंदोलनरत हैं. इस बार किसान आवास विकास के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. विरोध में 24 से 25 किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और जमीन आवास विकास को नहीं देने की जिद पर अड़े हैं. साथ ही आत्मदाह की चेतावनी भी दी है. किसानों का कहना है कि 17.91 रुपए प्रति फीट के हिसाब से सरकार जमीन लेना चाहती है, जबकि बाजार रेट इससे 100 गुना से भी ज्यादा है.
योग दिवस 2024 के दिन सुबह-सुबह किसान कचहरी के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. नगर पालिका की पानी की टंकी पर करीब दो दर्जन राजापुर गांव के किसान चढ़े हुए हैं. बार-बार आत्मदाह की धमकी दे रहे हैं. जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, सदर कोतवाल अम्बर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं और किसानों को मनाने की कोशिश जारी है.
10 अगस्त 2010 को आवास विकास ने लखीमपुर खीरी शहर से सटे राजापुर गांव में 317 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी किया था. करीब साढ़े चार सौ खातेदारों की 317 एकड़ जमीन को आवास विकास ने नोटिफिकेशन के बाद आपत्तियां मांगी. किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं थे.
किसानों ने मुख्यमंत्री समेत आवास विकास आयुक्त से कई बार शिकायत की लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आवास विकास ने धारा 28 के बाद धारा 30 और फिर आवास अधिनियम की धारा 32 के तहत जमीन को गजट कर दिया. इसी बीच एक किसान ने 17.91 पैसे की दर से हाईकोर्ट में मुआवजा मांगा. सरकार ने 17.91 पैसे के हिसाब से अवार्ड कर पांच खातेदारों को मुआवजा दे दिया. तब से किसान जमीन न देने की लड़ाई लड़ रहे हैं. किसान जमीन देने को तैयार नहीं हैं. जमीन पर अभी भी उनका कब्जा है पर आवास विकास के नाम 25 अगस्त 2023 को न्यायालय तहसीलदार के आदेश के तहत खतौनी में नाम दर्ज हो गया है.
आंदोलन कर रहे किसान रामपाल ने बताया 2010 में जमीन अधिकरण का नोटिस आया था जिसके बाद हम लोग लगातार कई माध्यमों से सरकार के पास शिकायती पत्र भेज रहे, लेकिन जबरदस्ती हमारी जमीन का अधिकरण किया जा रहा है. हमको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. आज काफी संख्या में किसान इकट्ठे होकर पानी टंकी पर चढ़ गए और लगातार हम लोग का अनशन चलता रहेगा.
Tags: Lakhimpur Kheri, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed