ठियोग पेयजल सप्लाई स्कैम में बड़ा खुलासे विजिलेंस ने सरकार को सौंपी जांच
ठियोग पेयजल सप्लाई स्कैम में बड़ा खुलासे विजिलेंस ने सरकार को सौंपी जांच
हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. डीजी विजिलेंस अशोक, आईजी बिमल गुप्ता और एएसपी नरवीर राठौर ने मामले की जांच की है. 10 दिनों की प्रारंभिक जांच में विजिलेंस को अनियमितताओं के सुबूत मिले हैं.