अपहरण और हत्या की वारदात से फिर दहला बाड़मेर युवक को मारकर कुएं में फेंका
अपहरण और हत्या की वारदात से फिर दहला बाड़मेर युवक को मारकर कुएं में फेंका
Barmer News : बाड़मेर में एक युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसके शव को एक पुराने कुंए में फेंक दिया. अपहरण और हत्या की यह वारदात लड़की के चक्कर में हुई बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
बाड़मेर. थार नगरी बाड़मेर एक बार फिर से अपहरण और हत्या की वारदात से दहल उठी है. बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके के शिव नगर से अपहरण किए गए युवक का शव कुंए में पड़ा मिला है. पुलिस ने शव को कुंए से निकलवाकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अपहरण के बाद हत्या की यह वारदात आपसी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सदर थाने के पीछे शिवनगर के उत्तम छात्रावास के पास से गणपत सिंह नेहरा नाम के एक युवक का अपहरण कर लिया गया है. वह हरदनपुरा नेहरो की नाड़ी का रहने वाला था. उसे बोलेरो में सवार होकर आए बदमाश उठा ले गए हैं. इस पर सदर थाना पुलिस के साथ जाकर वारदात स्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा तो खुल गया केस
अपरहणकर्ताओं की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान पुलिस ने जांच में सामने आए कुछ संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर उनको हिरासत में लिया. शनिवार को तड़के नाकेबंदी के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार नजर आई. पुलिस ने उसे रुकवाया. उसमें तीन संदिग्ध युवक पुरखाराम, कैलाश और हरलाल सवार थे. उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. इस पर तीनों ने भैराराम और अन्य एक साथी के साथ मिलकर अपहरण की वारदात को करना कबूल कर लिया.
मृतक और आरोपी दोनों एक ही परिवार से हैं
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गणपति सिंह को मौत के घाट उतार दिया है. उसके शव को धनाऊ थाना इलाके में स्थित एक पुराने कुएं में फेंक दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस कुंए पर पहुंची. वहां पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक गणपति सिंह के शव को कुएं से बाहर निकलवाया. मृतक युवक और अपहरणकर्ता दोनों ही एक ही परिवार के लोग हैं.
गणपत सिंह का एक बार पहले भी अपहरण किया गया था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि रंजिश किसी लड़की को लेकर होना सामने आया है. गणपत की तरफ से लड़की को कोई गलत मैसेज किया गया था. उसका परिणाम हत्या के रूप में सामने आया है. इस मामले को लेकर गणपत सिंह का पहले भी एक बार भैराराम और उसके साथियों ने अपहरण कर उससे मारपीट की थी. लेकिन इस बार उन्होंने गणपत सिंह का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. वारदात का मुख्य आरोपी भैराराम गुजरात की तरफ भाग गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
Tags: Barmer news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed