लड़की की मीठी-मीठी बातें फिर मुलाकात का बहाना और 17 लाख रुपये की चपत

Cyber Crime: विदेशी ने फर्जी फेसबुक आई़डी के जरिये बिलासपुर के एक शख्स को ठगा था. दोनों फेसबुक पर चैट करते थे. अब मंडी साइबर क्राइम की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

लड़की की मीठी-मीठी बातें फिर मुलाकात का बहाना और 17 लाख रुपये की चपत
मंडी. वो लड़की बनकर मीठी-मीठी बातें करता था और फिर झांसे में लेकर पैसे ठग लेता था. जब तक किसी को एहसास होता था, तब तक पूरी कमाई गंवा लुट चुकी होती थी. मामला साइबर क्राइम (Cyber Crime) से जुड़ा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (मध्य जोन) की टीम ने एक विदेशी को 17 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. नाइजीरियाई मूल के शख्स को दिल्ली से पकड़ा गया है. आरोपी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट के माध्यम से विदेशी लड़की बनकर बिलासुपर के युवक से पहले दोस्ती की और फिर विदेश से भारत आने के नाम पर यह पैसे एंठे लिए. ठगी का यह मामला साल 2023 का है. साइबर थाने में 25 अगस्त 2023 को 17 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लडकी के साथ उसकी दोस्ती होती है. थोड़े दिन बार वह विदेशी लडकी शिकायतकर्ता से मिलने के लिए विदेश से भारत आने की बात कहती है. विदेशी लडकी ने शिकातकर्ता को बताया कि उसके पास बहुत सारी विदेशी करंसी है और इस कारण उसे दिल्ली में कस्टम आफिसर ने पकड़ लिया है और अब उसे कस्टम चार्जिस अदा करने होंगे. आरोपी ने युवक से मदद मांगी और 17 लाख रुपये ठग लिए. बाद में जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तो इसकी शिकायत उससे साइबर क्राइम थाना में दर्ज करवाई. साइबर क्राइम की टीम ने मामले में जब तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी कोई विदेशी लड़की नहीं है, बल्कि, एक नाइजीरियन है. जो फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों को ठगता है. फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लडकी के साथ उसकी दोस्ती होती है. दिल्ली गई थी टीम, आरोपी गिरफ्तार साइबर काइम पुलिस थाना मंडी के निरीक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया और इस टीम को दिल्ली भेजा गया. 28 अगस्त 2024 को टीम ने दिल्ली में दबिश दी और नाइजीरियन को अरेस्ट किया. आरोपी को बीते रोज बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया. एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. Tags: Cyber Crime News, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 07:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed