IPS इल्मा अफरोज से टकराव पर घिरे कांग्रेस MLA को स्टोन क्रेशर पर HC से झटका
IPS इल्मा अफरोज से टकराव पर घिरे कांग्रेस MLA को स्टोन क्रेशर पर HC से झटका
हिमाचल प्रदेश की महिला आईपीएस इल्मा अफरोज से कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी का टकराव हुआ था और अब स्टोन क्रशर मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. स्टोन क्रशर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.