मुख्य सचिव की नियुक्तिः CM जयराम हंसते हुए बोले-कोई हमेशा के लिए थोड़ी मुख्य सचिव बनता है

Himachal new Chief Secretary issue: भाजपा शासित इस सरकार के साढ़े चार वर्षों के भीतर 6 मुख्य सचिव बदले जाने के सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार जब बनी, उस समय वीसी फारका मुख्य सचिव थे, जिनकी नियुक्ति पूर्व की कांग्रेस सरकार ने की थी.

मुख्य सचिव की नियुक्तिः CM जयराम हंसते हुए बोले-कोई हमेशा के लिए थोड़ी मुख्य सचिव बनता है
शिमला. हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात को जय राम सरकार ने अचानक मुख्य सचिव को बदल दिया. राम सुभग सिंह को हटाकर 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आरडी धीमान को नया मुख्य बनाया गया है. अचानक लिए गए इतने बड़े फैसले को लेकर पूछे गए सवालों के जबाव सीएम जय राम ठाकुर ने हंस कर दिए. ऐसा नजर आया कि नए सीएस की नियुक्ति पर सीएम काफी खुश हैं. राजधानी शिमला में पीटर हॉफ में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के तीखे सवालों के जबाव में सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव हमेशा के लिए नहीं होता, पूर्व सरकारों के समय में भी मुख्य सचिव बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले पर किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. भाजपा शासित इस सरकार के साढ़े चार वर्षों के भीतर 6 मुख्य सचिव बदले जाने के सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार जब बनी, उस समय वीसी फारका मुख्य सचिव थे, जिनकी नियुक्ति पूर्व की कांग्रेस सरकार ने की थी. उन्होंने कहा कि ये स्वभाविक होता है कि नई सरकार बदलने पर नया चीफ सेक्रेटरी लगाया जाता है. उनके बाद सीनियर मोस्ट विनीत अग्रवाल को नियुक्त किया गया, वे इसी पद पर रियाटर हो गए. सीएम ने कहा कि उनके बाद उस समय के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीके अग्रवाल की नियुक्ति की गई, उनकी सेंटर में पोस्टिंग हुई और अच्छी असाइन्मेंट मिली. साथ उनके स्वास्थ्य कारण भी थे, मेरी वजह से नहीं गए. सीएम ने कहा कि उसके बाद अनिल खाची मुख्य सचिव बने, उनके साथ बहुत अच्छा कार्य किया. वर्तमान में वे स्टेट इलेक्शन कमिशनर हैं. उनके सामने लंबे समय तक के लिए पोस्टिंग थी. उनके बाद राम सुभग सिंह को दायित्व सौंपा गया, उन्होंने अच्छा कार्य किया है. सीएम ने कहा कि अब तक रहे सभी मुख्य सचिवों में सरकार को सहयोग दिया है और अच्छा कार्य किया है, मैं सभी का धन्यवाद करता हूं. साथ ही कहा कि राम सुभग सिंह के बारे में आने वाले समय में क्या होगा, वो अगला विषय है. बताते चलें कि देर रात जारी आदेशों के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं उद्योग आरडी धीमान को नया मुख्य सचिव बनाय गया है. रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव के पद से हटाकर प्रदेश सरकार में प्रधान सलाहकार (प्रशासनिक सुधार) बनाया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Jairam Thakur, Himachal pradesh, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 07:33 IST