Mandi Flood: झूले में बैठकर ब्यास नदी पार हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह

Mandi Flood: हिमाचल प्रदेश में बीते साल ब्यास नदी में बाढ़ आ गई थी और फिर मनाली से लेकर मंडी तक कई पुल बह गए थे. कून का तर नामक जगह पर भी बना हुआ पुल ब्यास बहा ले गई थी.

Mandi Flood: झूले में बैठकर ब्यास नदी पार हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह
मंडी. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होने मंडी सदर के कोटली के कून का तर में संस्पेशन वैली ब्रिज की आधार शिला रखी. हालांकि यहां पर उन्हें झूले में बैठकर ब्यास नदी को पार करना पड़ा. बता दें कि यहां पर बीते साल ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते तीन विधानसभाओं को आपस में जोड़ने वाला कून का तर ब्रीज बह गया था. अब झूले के जरिये रोजाना लोग ब्यास नदी के आरपार जाते हैं. दरअसल, क्षेत्र के सैंकड़ों लोग रोजाना अपनी जान हथेली पर रखकर इसी झूले में बैठकर आर-पार हो रही हैं. शुक्रवार को इसी झूले में बैठकर विक्रमादित्य सिंह ने ब्यास नदी के दूसरे किनारे खड़ी द्रंग और जोगिंद्रनगर विधानसभा की जनता के साथ मुलाकात की. मंत्री विक्रमादित्स सिंह ने अपना झूले में बैठना का अपना अनुभव भी सांझा किया. मंत्री ने कहा कि कून का तर में पुल न होने से लोगों को काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, विक्रमादित्स सिंह ने कहा कि पधर के राजबन में बादल फटने की घटना के बाद तबाह हुए परिवारों को पुनः बसाने के लिए भी सरकार पूरी तरह से बचनवद्ध है. केंद्र सरकार ने नहीं की मददः मंत्री इसके अलावा, विक्रमादित्य सिंह बोले कि पिछले साल आई आपदा में कुल्लू से लेकर मंडी तक ब्यास नदी पर बने कई पुल बह गए थे. इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र से इन पुलों को सेतु भारतम परियोजना के तहत बनाने की मांग उठाई थी, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इन पुलों के पुनः निमार्ण के लिए ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है. अब सीएम सुक्खू ने इस पुल के निर्माण के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया है. प्रदेश सरकार के सहयोग अब यहां पर 3 करोड़ 30 लाख की लागत से 280 फीट संस्पेशन वैली ब्रिज बनने जा रहा है. अगले साल मार्च माह में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और यहां की जनता जल्द ही इस पुल का लाभ उठा सकेगी. झूले में बैठकर विक्रमादित्य सिंह ने ब्यास नदी के दूसरे किनारे खड़ी द्रंग और जोगिंद्रनगर विधानसभा की जनता के साथ मुलाकात की. इसके उपरांत, विक्रमादित्स सिंह ने साइगलू में नलवाड़ मेले के समापन समारोह की भी अध्यक्षता की. मौके पर कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर व अन्य कोग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. Tags: Flood Victims, Himachal pradesh, Himachal Pradesh News Today, Shimla Monsoon, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 06:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed