3 एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीटें लेकिन इन राज्यों में बीजेपी को नुकसान!

Exit Polls Result 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद आए कई एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. तीन एग्जिट पोल में तो एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. आइये जानते हैं इन तीनों एग्जिट पोल के बारे में...

3 एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीटें लेकिन इन राज्यों में बीजेपी को नुकसान!
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए कई एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. सभी सर्वे के मुताबिक, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं. तीन एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी ने 400 पार का नारा चुनाव प्रचार की शुरुआत में दिया था. बीजेपी अकेले अपने दम पर किसी भी एग्जिट पोल में 400 सीटें हासिल करती नजर तो नहीं आ रही, लेकिन एनडीए को 400 से लेकर 415 सीटें मिलने का अनुमान तीन एग्जिट पोल ने जताया है. एनडीए के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही, बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में बीजेपी की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने अपने अनुमान में एनडीए को 371-401 जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं हैं. ‘एक्सिस माई इंडिया’ ने भी अपने अनुमान में एनडीए को 361-401 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. ‘टुडेज़ चाणक्य’ ने अपने एग्जिट पोल नतीजों में एनडीए को 385-415 सीटें दी हैं. वहीं, ‘न्यूज नेशन’ ने अपने एग्जिट पोल में कहा कि एनएनडीए को 342-378 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 153-169 सीट मिल सकती हैं. ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वे में दावा किया गया है कि एनडीए 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और ‘इंडिया’ गठबंधन 154 सीटें जीत सकता है. ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़’ के एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को 353-368 सीट और विपक्ष को 118-133 सीट मिल सकती हैं. ‘जन की बात’ के सर्वे में एनडीए को 362-392 सीट और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीट दी गई हैं. Tags: Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 23:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed