रामलला की शयन आरती के पास लेकर मंदिर पहुंचे थे युवक मची हलचल आई पुलिस फिर
रामलला की शयन आरती के पास लेकर मंदिर पहुंचे थे युवक मची हलचल आई पुलिस फिर
Ram lala darshan news : खबर अयोध्या से है. भगवान राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम भक्तों का सैलाब अयोध्या पहुंच रहा है. ऐसे में राम भक्तों को सहूलियत से दर्शन,पूजा और शयन आरती आदि के नाम पर तमाम तरह की धोखाधड़ी भी की जा रही है. पुलिस ने दो धोखेबाजों को अरेस्ट किया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
अयोध्या. भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में प्रतिदिन लाखों रामभक्त पहुंच रहे हैं. यहां वीआईपी दर्शन, सुगम दर्शन और अन्य पूजापाठ आदि के नाम से ठगी और धोखेबाजी का गोरख धंधा भी चल रहा है. इसी तरह की धोखाधड़ी बेंगलुरू से अयोध्या आए रामभक्तों के साथ हुई. वे रामलला की शयन आरती के पास लेकर मंदिर पहुंचे थे. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि दो लोगों को अरेस्ट किया गया है. ये दर्शन पास गलत तरीके से बनवाकर उसमें एडिट करते हुए 1500 रुपए प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि बेंगलुरू से भगवान रामलला के दर्शन करने आए तीन रामभक्तों सुरजीत गुप्ता, रजत पांडे और कपिल विष्णु ने बताया कि 1500 रुपए लेकर उन्हें शयन आरती के पास दिए गए थे. लेकिन जब वे यह पास लेकर मंदिर के गेट के करीब पहुंचे तो उनके पास नकली पाए गए. ई 1 प्वाइंट पर उनके पास को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों को शंका हुई तो उन्होंने पास बनाने वाले कर्मचारियों को वहां बुलाया और जांच कराई. जांच में ये पास नकली पाए गए. इसके बाद पूरा मामला पुलिस को सौंप दिया गया.
भगवान रामलला के VIP दर्शन करा देंगे, बस आपको ये पास लेना होगा
दरअसल, बीते दिनों राम लला के वीआईपी दर्शन को लेकर गोरख धंधा चल रहा था जिसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत रॉय ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद वीआईपी दर्शन के नाम पर वसूली कर रहे कई पुलिस वालों पर गाज गिरी थी. एक बार फिर राम लला के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. इसमें राम मंदिर में आरती पास और दर्शन पास को लेकर गलत तरीके से पास बना कर और उसका दुरुपयोग कर धन वूसली की जा रही थी. इसमें दो टूरिस्ट गाइड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दो टूरिस्ट गाइड से पुलिस कर रही पूछताछ
इन दोनों टूरिस्ट गाइड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है. इसमें एक व्यक्ति का नाम अजय कुमार मौर्य है जो बस्ती जनपद के रहने वाला है तथा दूसरे व्यक्ति का नाम नरेंद्र पांडे है जो नाका का रहने वाला है. पकड़े गए दोनों व्यक्ति पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए व्यक्तियों गलत तरीके से पास बनवाकर एडिट कर ₹1500 प्रति व्यक्ति वसूल रहे थे. हालांकि इस पूरे मामले पर बड़े रैकेट होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
कब तक यह धोखा घड़ी चलती रहेगी
पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है उससे पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ी को सुलझाने के प्रयास में है लेकिन सवाल उठता है कि राम भक्तों के साथ कब तक यह धोखा घड़ी चलती रहेगी अयोध्या में आए दिन रामलला के दर्शन के नाम पर वसूली का आरोप लग रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दो व्यक्तियों को रामलला के आरती और सुगम दर्शन पास को अवैध तरीके से बनवाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ में उन्होंने कबूला कि रामलला के दर्शन को लेकर वह गलत तरीके से पास बनवा रहे थे. पूछताछ के आधार पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Ayodhya crime news, Ayodhya Devotees Crowd, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Hindi samachar, Ram Lala, Ram Mandir Ayodhya Darshan, Ram mandir news, Ram Mandir Trust, Ramlala Mandir Ayodhya, Up news indiaFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 23:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed