हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ जानें वजह
हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस नेताओं की दिल्ली दौड़ जानें वजह
हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कौल सिंह ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, कर्नल धनी राम शांडिल, राम लाल ठाकुर, अनिरूद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह समेत कई नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की है, इनमें से कई नेता अभी भी दिल्ली में डटे हुए हैं.
हाइलाइट्सहिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस नेता दिल्ली में जुटे दिग्गज. CM पद के लिए लॉबिंग के कयास, कुलदीप राठौर ने दी सयंम की सलाह. समर्थकों और आला कांग्रेस नेताओं से बैठकों विचार-विमर्श का दौर जारी.
शिमला. हिमाच प्रदेश चुनाव परिणाम से पहले प्रदेश कांग्रेस के कई आला नेताओं की दिल्ली दौड़ के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. खबरें इस तरह की आ रही हैं कि सीएम पद की लॉबिंग के लिए नेता दिल्ली दरबार में डटे हैं. इस बीच सबसे पहले दिल्ली पहुंचे ठियोग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने गुरुवार को राजधानी शिमला में कहा कि कांग्रेस के सामने चुनौतियां बहुत हैं, फिलहाल नतीजों का इंतजार करना चाहिए, जल्दबाजी सही नहीं है. बता दें कि राठौर राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं और कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें किसी बड़े पद से नवाजा जा सकता है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे किसी रेस में नहीं हैं.
कुलदीप राठौर ने ठियोग से जीत के साथ साथ प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया. अपने दिल्ली दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ही दिल्ली गए थे. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
HP University UG Result: HP यूनिवर्सिटी के 80 प्रतिशत छात्र UG में फेल, पेपर चेकिंग पर उठे सवाल
पुलिस भर्ती पेपर लीक केस: जांच शुरू करने से पहले CBI को कोर्ट से लेनी होगी मंजूरी
कुल्लूः11 साल की स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड, ब्यास-पार्वती नदी के संगम पर मिला शव
श्रद्धा हत्याकांडः ‘मणिकर्ण घाटी को बदनाम करना गलत, यहां केवल घूमने आया था प्रेमी जोड़ा’
हिमाचल में ठंडः लाहौल में जमने लगी चंद्रभागा नदी, टूरिस्ट के लिए बंद हुआ रोहतांग पास
हिमाचल में बन रही नकली दवाएं, बद्दी में गोदाम से मिला जखीरा, क्रेटा गाड़ी से हो रही थी सप्लाई
श्रद्धा वॉलकर मर्डर केसः आफताब ने तोष में खरीदी थी चरस, गेस्ट हाउस पर होगी कार्रवाई!
हिमाचल चुनावः नतीजों से पहले ही कौल सिंह ने जताई CM पद पर दावेदारी, कहा- मेरे जैसा अनुभवी कोई नहीं
हिमाचल चुनाव: कांग्रेस में CM की रेस शुरू, वीरभद्र सिंह का परिवार भी पहुंचेगा दिल्ली
9 घंटे-126 किमी का सफरः जसप्रीत ने साइकिल से फतेह की मंडी की सबसे ऊंची चोटी हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कौल सिंह ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, कर्नल धनी राम शांडिल, राम लाल ठाकुर, अनिरूद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह समेत कई नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की है, इनमें से कई नेता अभी भी दिल्ली में डटे हुए हैं.
कांग्रेस के नेता भले की कैमरे पर इस बात से इनकार कर रहे हैं कि किसी तरह की लॉबिंग के लिए दिल्ली में डटे हैं. लेकिन, संकेत यही है कि कांग्रेस चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त है और इसलिए पहले से ही आगामी रणनीति बनाने में जुटे हैं. सभी नेता एक सुर में कह रहे हैं कि पार्टी के विधायक और आलाकमान तय करेंगे कि आखिर मुख्यमंत्री कौन बनेगा. जानकारी तो ये भी है कि दिल्ली में नेताओं की डिनर डिप्लोमेसी भी शुरू हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Himachal election, Himachal news, Himachal Pradesh CongressFIRST PUBLISHED : November 25, 2022, 11:36 IST