किन्नौर के भाबानगर में भारी भूस्खलन पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने से नेशनल हाईवे 5 बंद

किन्नौर जिले में विभिन्न स्थानों पर भुस्खलन के कारण भारी चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. इससे इस पहाड़ी इलाके में सफर कर रहे यात्रियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रशासन द्वारा भी अनावश्यक यात्रा करने से बचने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.

किन्नौर के भाबानगर में भारी भूस्खलन पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने से नेशनल हाईवे 5 बंद
अरुण कुमार नेगी किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में स्थित भाबानगर के पास सोमवार को पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हुआ. इस दौरान बड़े-बडे़ चट्टानों के गिरने के कारण नेशनल हाईवे संख्या 5 को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा. इस भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से कोई जनहानि की खबर नहीं है. हालांकि इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही अवरुद्ध सड़क मार्ग पार कर रहे थे. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सड़क मार्ग बहाल होते तक सड़क मार्ग पार करने से रोका. देखें वीडियो:- बता दें कि किन्नौर जिले में विभिन्न स्थानों पर भुस्खलन के कारण भारी चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. इससे इस पहाड़ी इलाके में सफर कर रहे यात्रियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रशासन द्वारा भी अनावश्यक यात्रा करने से बचने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal news, Kinnaur News, LandslideFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 13:01 IST