हिमाचल BJP नेता और करगिल हीरो ब्रि खुशाल ने अग्निपथ योजना का किया समर्थन

Agnipath Project: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नगवाईं के रहने वाले भाजपा नेता और रिटायर्ड ब्रिगेडियर एवं कारगिल हीरो खुशाल सिंह ठाकुर ने योजना का समर्थन किया है.

हिमाचल BJP नेता और करगिल हीरो ब्रि खुशाल ने अग्निपथ योजना का किया समर्थन
कुल्लू. भारतीय सेना में चार साल की भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर युवा वर्ग  आक्रोशित है. हिमाचल सहित देश भर के कई राज्यों में विरोध हो रहा है.हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नगवाईं के रहने वाले भाजपा नेता और रिटायर्ड ब्रिगेडियर एवं कारगिल हीरो खुशाल सिंह ठाकुर ने योजना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश में यंग सेना होगी. देश की सुरक्षा देश की रक्षा को ठीक करने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को लाभ मिलेगा, जिस प्रकार से इस योजना में बहुत सारी सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर ने कहा कि अग्निपथ योजना केंद्र सरकार की अच्छी योजना है, जिसमें युवाओं को भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे करगिल में भी लड़ाई लड़ने का मौका मिला और श्रीलंका में भी ऑपरेशन में भाग लेने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक के सेवानिवृत्ति के बाद मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. कुशाल ठाकुर ने कहा कि कारगिल युद्ध के बाद एक रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि सेना की जो प्रोफाइल है, उसमें 26  साल की उम्र की जाए. सेना में जो अधिकारी थे, उनकी भी 7 साल उम्र कम की गई. जब 4 साल के बाद को युवक सेवानिवृत्त होगा तो  वह ज्यादा क्वालिफाइड होगा. उसके पास ज्यादा स्किल होगा. बहुत ही अनुशासित होगा. इसी तरह, उसके पास बहुत संभावनाएं होंगी, चाहे, वह अपना काम करे, बिज़नस या पढ़ाई करे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 11:00 IST