हिमाचल चुनाव: जेपी नड्डा ने भरी हुंकार कहा- सभी 68 सीटों पर AAP की जमानत होगी जब्त

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य की सभी 68 सीट पर जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य के लोग ‘रिवाज़ बदल देंगे, लेकिन राज नहीं.’

हिमाचल चुनाव: जेपी नड्डा ने भरी हुंकार कहा- सभी 68 सीटों पर AAP की जमानत होगी जब्त
कोटखाई. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य की सभी 68 सीट पर जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य के लोग ‘रिवाज़ बदल देंगे, लेकिन राज नहीं.’ जुब्बल-कोटखाई सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चेतन बरागटा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा कि आगामी चुनावी लड़ाई राज्य के लोगों के अधिकारों की रक्षा के बारे में है, न कि व्यक्तियों के बारे में. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुखिया ने कहा, ‘यह आपके अधिकारों की लड़ाई है और चेतन बहुत गंभीरता से उनकी रक्षा करेंगे. 12 नवंबर तक चेतन की रक्षा करें और उसके बाद वह आपके अधिकारों की रक्षा करेंगे.’ उन्होंने चेतन बरागटा के पिता नरिंदर बरागटा की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि एक पूर्व मंत्री के रूप में, उन्होंने क्षेत्र के किसानों और बागवानों के अधिकारों की रक्षा की. जुब्बल-कोटखाई राज्य के “सेब क्षेत्र” का हिस्सा है. ये भी पढ़ें- Election Report: हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में बदलती रही सरकार, क्या इस बार सच में बदल सकेगा रिवाज? चेतन बरागटा जुब्बल-कोटखाई से 2021 का उपचुनाव कांग्रेस के रोहित ठाकुर से हार गए. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़ा था. बरागटा का मुकाबला इस बार फिर ठाकुर से है और आम आदमी पार्टी (आप) के श्रीकांत चौहान भी मैदान में हैं. नड्डा ने कहा, ‘वे कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल में सरकारें बदलती हैं, लेकिन हमें इस प्रवृत्ति को बदलना होगा जैसा कि हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और अन्य राज्यों में किया है.’ भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘कांग्रेस को एक स्पष्ट संदेश दें कि रिवाज (परंपरा) बदल रहा है, राज (सत्ता) नहीं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, Assembly election, Bjp president jp nadda, Himachal Pradesh Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 20:38 IST