हमसे बड़ा बाहुबली कौन जिससे पूरा बिहार लड़ता है उससे 40 साल से लड़ रहा- रूड़ी
Bihar Chunav 2025: बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने खुद को सबसे बड़ा बाहुबली बताते हुए कहा कि वे 40 साल से लालू परिवार से लड़ रहे हैं और हर बार जीत रहे हैं. लालू, राबड़ी देवी, उनके समधी और बेटी रोहिणी आचार्य को हराने का दावा कर रूडी ने बिहार की सियासत गर्म कर दी है.
