Baijnath Assembly Seat Result: बैजनाथ सीट पर काउंटिंग शुरू जानें लाइव अपडेट
Baijnath Assembly Seat Result: बैजनाथ सीट पर काउंटिंग शुरू जानें लाइव अपडेट
Baijnath Assembly Election Result 2022: बैजनाथ विधानसभा सीट चुनाव (Baijnath Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान किया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव किसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.
Baijnath Assembly Election Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बैजनाथ विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Baijnath Vidhansabha Election) की काउंटिंग शुरू हो गई है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बैजनाथ सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से बैजनाथ सीट (Baijnath Seat) बेहद ही खास मानी जाती है. यहां से भाजपा ने सीटिंग विधायक मुलखराज प्रेमी (Mulkhraj Premi) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने किशोरी लाल (Kishori Lal) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रमोद चंद (Pramod Chand) को चुनावी दंगल में मौका दिया है.
बताते चलें कि बैजनाथ विधानसभा सीट (Baijnath Assembly Seat) को भाजपा ने 28 साल बाद 2017 के चुनावों में कांग्रेस से छीनकर अपनी झोली में डाला था. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के मुलख राज प्रेमी ने कांग्रेस के किशोरी लाल को 12,669 वोटों के अंतराल से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के पुराने चेहरे ही चुनावी दंगल में उतरे हैं.
Exit Poll Results 2022: गुजरात में BJP की चांदी तो हिमाचल में सस्पेंस, MCD में AAP को बढ़त; समझें एग्जिट पोल की तस्वीर
इस सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो यहां पर कांग्रेस का कुछ ज्यादा वर्चस्व रहा है. 2017 के चुनावों में भाजपा के मुलख राज प्रेमी ने 32,102 वोट यानी 60.62% मत प्राप्त किए थे और कांग्रेस के किशोरी लाल को मात्र 19,433 मत यानी 36.70% वोट ही हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 12,669 वोटों का रहा. लेकिन अहम बात यह है कि भाजपा ने इस सीट पर 1990 से लंबे अंतराल के बाद जीता था.
इस सीट पर 2012, 2007, 2003 के तीन चुनावों में कांग्रेस लगातार जीत दर्ज करती आई. वहीं 1998 में अगप के दुलोराम ने भी यह सीट जीती है. हालांकि दुलोराम 1990 का चुनाव भाजपा के टिकट पर पहले भी जीत चुके हैं. यहां से कांग्रेस 1972, 1977, 1982, और 1985 के चार चुनाव भी लगातार जीत दर्ज कर पहले से ही अपना वर्चस्व पेश करती आई है.
बैजनाथ विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
कांगड़ा जिले की बैजनाथ विधानसभा सीट (SC) पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 89855 है. इसमें पुरूष मतदाता 45175 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 44679 है. इसके अलावा 1497 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 91352 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के किशन कपूर का कब्जा
बैजनाथ विधानसभा सीट कांगड़ा जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांगड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के किशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हासिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्त हुए थे. यानी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:12 IST