हिमाचल में 5 साल में सत्ता पलटने की परंपरा कायम: कांग्रेस बनाएगी सरकार CM पर सस्पेंस! विधायक दल की बैठक आज
हिमाचल में 5 साल में सत्ता पलटने की परंपरा कायम: कांग्रेस बनाएगी सरकार CM पर सस्पेंस! विधायक दल की बैठक आज
Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. भाजपा को महज 25 सीटें मिली. नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया. कांग्रेस में सीएम कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
हाइलाइट्ससीएम जयराम ठाकुर ने मानी हार, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा1885 से कायम है 5 साल में सत्ता बदल जाने की परंपराप्रियंका गांधी ने हिमाचल की जनता को कहा धन्यवाद
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है. कांग्रेस ने यहां 68 में से 40 सीटें जीतकर भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया. हिमाचल में भाजपा को महज 25 सीटें मिली हैं. गुरुवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही राज्य में 1985 से चली आ रही परंपरा कायम रही है, जहां हर पांच साल में राज्य की सत्ता बदल जाती है. चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने विधायकों की बैठक शिमला में बुलाई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुनने के फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. पार्टी ने पहले कहा था कि विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई गई है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 40 सीट पर जीत दर्ज की हैं. वहीं, भाजपा को 25 सीट मिली है. तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (आप) के हिस्से में कोई सीट नहीं आई. उसने 67 सीट पर चुनाव लड़ा था.
1885 से कायम है 5 साल में सत्ता बदल जाने की परंपरा
हिमाचल प्रदेश का 1985 से यह राजनीतिक इतिहास रहा है कि यहां की जनता ने किसी भी पार्टी को लगातार दो बार सत्ता की चाबी नहीं सौंपी है. सिराज विधानसभा सीट पर निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतराम को 38,183 मतों के अंतर से पराजित किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पुत्र और भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने मंडी सदर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चम्बा ठाकुर को 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Himachal Chunav Result: हिमाचल में कांग्रेस ने हासिल की जीत, BJP के खाते में आई 25 सीट
हिमाचलः आज शाम 3 बजे होगी कांग्रेस के विधायक दल की बैठक, तय होगा सीएम का नाम
हिमाचल चुनावः कांग्रेस में CM पोस्ट पर तकरार तेज, प्रतिभा सिंह बोली- वीरभद्र परिवार को नहीं कर सकते दरकिनार
Kasumpti, Himachal Election Result:अनिरुद्ध सिंह को मिली बड़ी जीत, सीट पर कांग्रेस का कब्जा
हिमाचल प्रदेश में केजरीवाल को झटका: AAP के प्रत्याशियों की चौतरफा जमानत जब्त, NOTA से भी कम आए वोट
Sri Renukaji, Himachal Election Result: कांग्रेस का दबदबा कामय, विनय कुमार को मिली जीत
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने चुनाव में अपने पिता की जीत पर जताई खुशी, बोले- 'बधाई हो डैड!'
Seraj, Himachal Pradesh Election Result: CM जयराम ठाकुर ने दर्ज की बड़ी जीत! 38 हजार से ज्यादा वोटों से जीते
Pachhad Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश की पच्छाद सीट से BJP की रीना कश्यप जीतीं, 34.52 प्रतिशत वोट मिले
Theog, Himachal Election Result : INC के कुलदीप सिंह राठौर को मिली जीत
Himachal Election Result 2022: सिरमौर में कांग्रेस का कब्जा, जानें पांवटा साहिब-पछाद का हाल हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा सीट से जीते
शिमला शहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा ने भाजपा उम्मीदवार संजय सूद को 3,037 मतों के अंतर से पराजित किया. मौजूदा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. वहीं, ठियोग विधानसभा सीट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा विजयी घोषित किये गये. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नदौन सीट से जीत हासिल की.
सीएम जयराम ठाकुर ने मानी हार, राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राज्य विधानसभा चुनाव में पराजय स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ठाकुर ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने से कुछ देर पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जनादेश का सम्मान करता हूं और थोड़ी देर में राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब नयी सरकार बनेगी, मैं उन्हें (कांग्रेस को) बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह अपने वादे पूरे करेगी.’’
प्रियंका गांधी ने हिमाचल की जनता को कहा धन्यवाद
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जनादेश देने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन. ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी मेहनत रंग लाई.’’
आलाकमान तय करेगा सीएम कौन होगा
कांग्रेस की जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, अब तक नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री तथा कुछ अन्य नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं. कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पार्टी आलाकमान तय करेगा और उसके फैसले पर सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे.
विक्रमादित्य ने की मां प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की पैरवी
उधर, प्रतिभा सिंह के पुत्र और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘‘बेटे के रूप में, मैं अपनी मां को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा, लेकिन इस संबंध में फैसला विजेता उम्मीदवारों और आलाकमान द्वारा लिया जाएगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Himachal Pradesh Assembly Election, Himachal pradesh news, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 05:00 IST