ससुराल में रहकर चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम 23 लाख रुपये का सामान बरामद
ससुराल में रहकर चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम 23 लाख रुपये का सामान बरामद
kushinagar Latest News : कुशीनगर की अहिरौली बाजार पुलिस और स्वॉट ने सर्विलांस की मदद से पकडी बावन तिराहे के पास से जैसे ही एक युवक को गिरफ्तर में लिया तो उसने कहा कि वह तो अपनी ससुराल में रहता है. पुलिस की उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया. फिर जब पुलिस उसे घर लेकर पहुंची, तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. आइये जानते हैं पूरा मामला...
कुशीनगर. कुशीनगर में एक ऐसे चोर गिरोह का खुलासा हुआ है जिसका सरगना अपनी ससुराल और रिश्तेदारी में रहकर सरकारी भवनों में चोरी की घटना को अंजाम देता था और फिर फरार हो जाता था. शातिर गिरोह का सरगना सुग्गन जिले के अहिरौली बाजार थानाक्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल और अन्य रिश्तेदारी में रहकर पहले सरकारी भवनों की रेकी करता था. फिर एक दिन अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करके फरार हो जाता था. रिश्तेदारी में होने के कारण कोई शक भी नहीं करता था. पुलिस ने चोरी की घटनाओं की तफ्तीश की तब जाकर यह खुलासा सामने आया. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
अभी तक आपने चोरी करने वाले कई गिरोह के बारे में सुना होगा लेकिन आज जिस गिरोह के बारे में बताए जा रहे हैं, वह अपने आप में अनोखा है. इस गिरोह का मुखिया अपनी ससुराल और रिश्तेदारी में भाई के साथ रहकर पहले रेकी करता था और फिर चोरी की घटना को अंजाम देता था. कुशीनगर की अहिरौली बाजार पुलिस और स्वॉट ने सर्विलांस की मदद से पकडी बावन तिराहे के पास से चोरों को धर दबोचा. पकड़े गए शातिर चोर सुग्गन, योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र राव, जावेद और विक्की राव चोरी के लिए प्लान बना रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में सुग्गन का एक लंबा अन्तर्जनपदीय चोरी का आपराधिक इतिहास है. सुग्गन की ससुराल और रिश्तेदारी थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार में होने की वजह से अधिकतर चोरी की घटनाएं वह इसी क्षेत्र में करता था. उसका आना-जाना लगा रहता था, इसलिए कोई शक नहीं करता था. रात में सुग्गन अपने भाई सूरज के साथ बाइक से रेकी करता था.
तीसरा साथी जावेद इनसे कुछ दूरी पर अपनी बोलेरो गाड़ी से रहता था. तीनों लोग मिलकर सुनसान स्कूल में मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी करते थे और चोरी किए गए सामान को बोलेरो पर लादकर ठिकाने पर लगा देते थे. आरोपियों ने थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार में ही स्कूल और पंचायत भवन में कुल सात चोरियों को अंजाम दिया था. पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से चोरी गए 9 बैट्री, 2 एलईडी टीवी, एक एम्पलीफायर, 2 मॉनीटर, और अन्य सामान बरामद किया है. बरामद सामान की कुल कीमत 23 लाख रुपये बताई जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद घटनाओं में कमी आएगी. पकड़े गए सभी शातिर चोरों को जिला भेज दिया गया है.
Tags: Bizarre news, Kushinagar news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed