आधी रात को बुझ गई बत्ती कोलकाता डॉक्टर रेप कांड पर बंगाल में ये क्या हुआ
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस : कोलकाता में आधी रात हजारों लोग सड़कों पर आ गए. बत्तियां बुझा दी, कैंडिल लाइट जलाईं. मशालें थामकर बिटिया को न्याय दो के नारे लगाए...
‘बेटी को न्याय दो’ के नारे लगाए
सिर्फ आरजी कर नहीं, कोलकाता के लगभग सभी बाजारों में लोगों ने विरोध जताया है. दुकानों की बत्तियां बुझा दी गईं. घरों की लाइट्स बंद कर दी गईं. कई जगह लोगों ने ‘बेटी को न्याय दो’ के नारे लगाए. बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक यही नजारा दिखा. राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि वे आरजी कर की घटना से आक्रोशित बंगाल के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं. क्योंकि अब बहुत हो गया. इस तरह के मामले आगे न हों, इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. दोषी बचने नहीं चाहिए.
वी वांट जस्टिस के स्लोगन गूंजते सुनाई दिए
ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद से आरजी कर के तमाम जूनियर डॉक्टर धरने पर हैं. सड़कों पर कब्जा कर लिया है. बुधवार को उनकी अपील पर आधी रात सड़कों पर हजारों लोग जमा हो गए. चौराहों पर इकट्ठा हुए. किसी के हाथ में मशालें थीं, तो जुबां पर नारे. कोई सड़कों पर तस्वीरें बनाकर विरोध जताता नजर आया. वी वांट जस्टिस के स्लोगन गूंजते सुनाई दिए. सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इसके सपोर्ट में आवाज उठाई. सबकी एक ही मांग है कि आरजी कर के सभी दोषियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.
Tags: Doctor murder, Kolkata News, Kolkata news today, West bengal