राहुल को राजीव गांधी का शासनकाल नहीं भूलना चाहिए डॉक्टर मर्डर केस पर TMC

Kolkata Doctor Murder: सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि एजेंसी ने डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के संबंध में नई दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. कोलकाता पुलिस ने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार संजय रॉय को राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सीबीआई के हवाले कर दिया.

राहुल को राजीव गांधी का शासनकाल नहीं भूलना चाहिए डॉक्टर मर्डर केस पर TMC
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने यहां एक प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या पर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के दौरान महिला सुरक्षा के ‘निराशाजनक रिकॉर्ड’ को ध्यान में रखना चाहिए. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है. कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके राहुल ने कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य के खुलासे से डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है. तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने आरोपों को निराधार बताया. घोष ने कहा, “ऐसी टिप्पणी करने से पहले उन्हें तथ्यों की जांच करनी चाहिए. उन्हें (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी के शासनकाल और केंद्र में (पिछली) कांग्रेस सरकारों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के बारे में निराशाजनक ट्रैक रिकॉर्ड को नहीं भूलना चाहिए.” राहुल गांधी ने क्या कहा? कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके राहुल गांधी ने कहा था कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की जघन्य घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य के खुलासे से डॉक्टर समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है. उन्होंने कहा, “इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें। निर्भया कांड के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं.” उन्होंने कहा कि हाथरस से उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे. राहुल गांधी ने कहा, “मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए.” महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव नौ अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इस अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया था. Tags: Rahul gandhi, Trinamool congress, West bengalFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 22:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed