PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शाहीन अफरीदी पर नहीं लिया रिस्क 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पाकिस्तान ने आगामी सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा.

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शाहीन अफरीदी पर नहीं लिया रिस्क 18 सदस्यीय टीम का ऐलान
हाइलाइट्सपाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शाहीन अफरीदी चोट के कारण हुए बाहर. नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम अगले महीने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप विजेताओं का सामना करेगी. पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs Englannd) के बीच दिसंबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा. दोनों टीमें पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में 1 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में टीम के स्पीड स्टार शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर रिस्क नहीं लिया है. शाहीन अफरीदी को चोट की वजह से इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण बाहर होना पड़ा है. मेहमानों के खिलाफ सीरीज में फवाद आलम, हसन अली, यासिर शाह खेलते नजर नहीं आएंगे. वहीं, पाकिस्तान ने दो नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. जिसमें मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली शामिल हैं. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी. अबरार अहमद और मोहम्मद अली का घरेलू क्रिकेट में है दबदबा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में दो नए चेहरों का शामिल किया गया है. दोनों ही गेंदबाजो ने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है. स्पिनल अबरार अहमद की बात करें तो वह मौजूदा समय में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के छह मुकाबलों में 21.95 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद अली का भी घरेलू क्रिकेट में दबदबा है. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 56 विकेट लेकर शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल रहे. इसके अलावा उन्होंने कायद-ए-आजम ट्रॉफी में भी 24 विकेट उनके नाम हैं. उमरान मलिक-संजू सैमसन को क्या आखिरी टी20 मुकाबले में मिलेगा मौका? इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Pakistan, Pakistan vs England, Shaheen AfridiFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 14:45 IST