बिहार के 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश व वज्रपात का अलर्ट जानिये नाम
बिहार के 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश व वज्रपात का अलर्ट जानिये नाम
Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर घरों के बाहर न जाएं और खेतों में काम करने से बचें. मौसम खराब होने की स्थिति में किसी पक्के स्थान में छिप जाएं तथा पेड़ों के नीचे खड़े न हों. आगे जानते हैं कि मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
हाइलाइट्स बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना व्यक्त की. मौसम खराब होने पर घरों या पक्के स्थानों में रहने की अपील.
पटना. बिहार के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. इस क्रम में पटना मौसम केंद्र ने आज बिहार में के कई जिलों में हल्के एवं मध्यम दर्जे की बारिश व मेघगर्जन तथा वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी युक्त हवा का आना जारी है और सतह पर उत्तर-पश्चिम से हवा भी आ रही है. इन दोनों ही कारणों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आइये आगे जानते हैं किन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश व वज्रपात के आसार हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने अलर्ट में बिहार के औरंगाबाद, शेखपुरा, बांका, भागलपुर, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, जमुई, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ भागों में हल्के वह मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना व्यक्त की है. इन जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना जताई है और इस दौरान लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है. मौसम विभाग की खास अपील मानिये
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर घरों के बाहर न जाएं और खेतों में काम करने से बचें. मौसम खराब होने की स्थिति में किसी पक्के स्थान में छिप जाएं तथा पेड़ों के नीचे खड़े न हों. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पूर्व और उत्तर बिहार में जहां बारिश के आसार हैं वहीं, दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. हालांकि, उत्तर में हुई बारिश का असर दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है. 19 जिलों के लिए 3 दिन आगे का पूर्वानुमान
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 23 और 24 मई को 19 जिलों में बारिश की संभावना भी व्यक्त की है. बता दें कि सोमवार को बिहार में मौसम ने करवट ली और वर्षा के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. बेतिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, मधुबनी, बगहा, सीवान, सुपौल, मोतिहारी और मधेपुरा में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं कई जिलों में आंधी के साथ बारिश ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं.
Tags: Bihar News, Bihar weather, IMD alertFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 06:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed