तकली हड्डियाँ और कंघी की सुई ने खोला 3000 साल पुराना इतिहास! मिले अवशेष
Ancient artifacts: पुदुकोट्टई जिले के कोडुम्बालूर उत्खनन में 3,000 साल पुराने अवशेष मिले हैं, जिनमें तकली, कंघी के आकार की सुई, गोल पत्थर और नुकीली हड्डियाँ शामिल हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ये वस्तुएं प्राचीन बुनाई उद्योग से जुड़ी हो सकती हैं.
