छोटे शहरों के ‘लाला जी’ भी अब मालगाड़ी से भेज सकेंगे सामान नियमों में बदलाव

Indian Railways News- रेलवे ने छोटे एवं मझौले व्यापारियों के हित में मालगाड़ी से सामान भेजने की अपनी नीतियों में बदलाव किए हैं. इससे ट्रांसपोर्टेशन में लागत में कमी आएगी. भारतीय रेलवे ने इन लोगों को राहत देने के लिए नियमों बदलाव किया है.

छोटे शहरों के ‘लाला जी’ भी अब मालगाड़ी से भेज सकेंगे सामान नियमों में बदलाव