आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर देशभर में 26 नवंबर को राजभवन घेरेंगे किसान 14 को दिल्ली में बड़ी रणनीतिक बैठक
आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर देशभर में 26 नवंबर को राजभवन घेरेंगे किसान 14 को दिल्ली में बड़ी रणनीतिक बैठक
Kisan Andolan 2nd anniversary: संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर 26 नवंबर को किसानों के द्वारा राजभवन मार्च किए जाने का ऐलान किया गया है. इसमें देश की सभी राजधानियों में किसान एकजुट होंगे और राजभवन तक मार्च करेंगे. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 14 नवंबर 2022 को दिल्ली में होगी.
हाइलाइट्स15 नवंबर को बैठक में किसान मोर्चा के अगले कार्यक्रम की तय होगी रूपरेखावन संरक्षण कानून में केंद्र सरकार के संशोधनों की निंदा
नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर 26 नवंबर को किसानों के द्वारा राजभवन मार्च किए जाने का ऐलान किया गया है. इसमें देश की सभी राजधानियों में किसान एकजुट होंगे और राजभवन तक मार्च करेंगे. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 14 नवंबर 2022 को दिल्ली में होगी.
गौरतलब है कि किसान बिल आने के बाद किसानों ने सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था. यह किसानों की एकता के मद्देनजर अब तक का ऐतिहासिक आंदोलन रहा, जिसके बाद केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. इसी के चलते संयुक्त मोर्चे की संयोजन समिति एवं ड्राफ्टिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर सभी राज्यों की राजधानियों में किसानों का राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया गया. किसान नेताओं ने बताया कि विभिन्न राज्यों में राजभवन मार्च की तैयारियां जारी है तथा सभी राज्यों में किसान संगठनों की तैयारी बैठकें की जा रही हैं.
15 नवंबर को बैठक में किसान मोर्चा के अगले कार्यक्रम की तय होगी रूपरेखा
राजभवन मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 14 नवंबर को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों की मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यपाल को दिए जाने वाले ज्ञापन के मुद्दों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी किसान संगठनों द्वारा 14 नवंबर की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के कार्य दिशा निर्देशिका को भी अंतिम रूप दिया जाएगा, जिस पर संयोजन समिति एवं ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्यों के बीच चर्चा जारी है. इस ड्राफ्ट को जनरल बॉडी की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा.
वन संरक्षण कानून में केंद्र सरकार के संशोधनों की निंदा
बैठक में वन संरक्षण कानून में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधनों की निंदा की गई. इसके खिलाफ देशभर के आदिवासी संगठनों द्वारा किए जा रहे संघर्ष के साथ 15 नवंबर यह शहीद बिरसा मुंडा की जयंती दिन पर एकजुटता प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान किसान नेता परमजीत सिंह के 380 दिन तक सतत रूप से चले किसान आंदोलन में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में हन्नान मोल्ला, डॉ. दर्शन पाल, युद्धवीर सिंह, मेधा पाटकर, राजाराम सिंह, अतुल अंजान, सत्यवान, डॉ. अशोक ढवले, अविक साहा, सुखदेव सिंह, रमिन्दर सिंह विकास शिशिर व डॉ. सुनीलम शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kisan Protest, New Delhi news, Samyukt Kisan MorchaFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 19:09 IST