हमने मांग नहीं की ऐसा क्या हुआ कि शख्स के पर जारी हो गया ब्लू कॉर्नर नोटिस
हमने मांग नहीं की ऐसा क्या हुआ कि शख्स के पर जारी हो गया ब्लू कॉर्नर नोटिस
कोझिकोड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और यह गुरुवार से ही प्रभावी है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के माध्यम से इंटरपोल से इसे जारी करने का अनुरोध किया गया था.
कोझिकोड. केरल के कोझिकोड जिले में शुक्रवार को चौंकाने वाला घटना सामने आया है. घरेलू मारपीट मामले में एक आरोपी शख्स के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल, जिस शख्स के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उसके खिलाफ अपनी नवविवाहित पत्नी पर हमला करने और उसे मारने की कोशिश करने के आरोप है. आरोपी शख्स जर्मनी में नौकरी करता है और आशंका है कि हो सकता है कि वह देश छोड़ कर भाग गया होगा.
कोझिकोड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और यह गुरुवार से ही प्रभावी है. उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्रालय के माध्यम से इंटरपोल से इसे जारी करने का अनुरोध किया गया था.’ इंटरपोल द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी किया जाता है. ब्लू कॉर्नर नोटिस उस लुकआउट सर्कुलर के मद्देनजर आया है जो पुलिस ने महिला के आरोपी पति राहुल पी गोपाल के खिलाफ जारी किया था.
केरल के कोझिकोड जिले में मंगलवार को एक नवविवाहिता और उसके परिवार ने आरोपी पर दहेज के लिए बेरहमी से मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था, हालांकि महिला के ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. आरोपी गोपाल की मां ने दावा किया था कि उनकी बहू ससुराल में रहने से इनकार कर रही थी और इसके कारण दंपति के बीच बहस हुई और बाद में लड़ाई हुई.
आरोपी की मां ने कहा, ‘हमने कभी दहेज की मांग नहीं की क्योंकि हमें इसकी जरूरत नहीं है.’ पुलिस की कार्रवाई के अलावा केरल महिला आयोग (केडब्ल्यूसी) और राज्य मानवाधिकार आयोग भी इस मामले को देख रहे हैं और उन्होंने जांच एजेंसी से रिपोर्ट मांगी है. केरल महिला आयोग ने महिला की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने के लिए पुलिस की आलोचना की भी.
महिला ने आरोप लगाया था कि पंथीरंकावु में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया जबकि उसकी शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उसके पति ने मोबाइल फोन के चार्जिंग केबल से उसका गला घोंटने की कोशिश की थी. महिला का सुसराल पंथीरंकावु में ही है. महिला और उसके परिवार ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने मामले को रफादफा करने की भी कोशिश की. राज्य में विपक्षी कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा सहित अन्य द्वारा पुलिस की आलोचना किये जाने के बाद एक नया जांच दल का गठन किया गया है.
Tags: Kerala Crime News, Kozhikode NewsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 22:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed