अमेरिका रूस के साथ खड़ा होगा भारत दुनिया में मेड इन इंडिया हथियारों का जलवा

India Defense Export: डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है. साल दर साल उसके डिफेंस एक्सपोर्ट में इजाफा भी हो रहा है. खास बात यह है कि वर्तमान में भारत करीब 100 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है.

अमेरिका रूस के साथ खड़ा होगा भारत दुनिया में मेड इन इंडिया हथियारों का जलवा
नई दिल्ली. अब वह दिन दूर नहीं जब भारत का नाम डिफेंस एक्सपोर्ट करने वाले दुनिया के टॉप देशों में शामिल होगा. वर्तमान में अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन और जर्मनी… ये पांच ऐसे देश हैं, जो दुनिया के कुल हथियारों के निर्यात का 76% हिस्सा सप्लाई करते हैं. 2018 से 2022 के दौरान, अमेरिका सबसे बड़ा निर्यातक रहा, इसके बाद रूस और फ्रांस का स्थान है. ये आंकड़े वैश्विक सुरक्षा और हथियारों के व्यापार में इन देशों की भूमिका को दिखाते हैं. भारत का नाम शीर्ष 10 में नहीं है, लेकिन रक्षा निर्यात से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि भारत को इस सेक्टर में जबरदस्त कामयाबी मिली है और अगर सब ठीक रहा तो भारत का नाम भी इस लिस्ट में जल्द शामिल हो जाएगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, साल की दूसरी तिमाही में डिफेंस इक्यूपमेंट एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़ी वस्तुओं का निर्यात 77 प्रतिशत बढ़ गया है. इतना ही नहीं एक बड़ी उपलब्धि यह भी है कि हम 100 से अधिक देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहे हैं. मंत्रालय का कहना है कि रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति देश की प्रतिबद्धता हमें रक्षा उत्पादन में ग्लोबल लीडरशिप की ओर ले जा रही है. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024- 25 की दूसरी तिमाही में देश का रक्षा निर्यात 11,233 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. पिछले साल की इसी अवधि में भारत का रक्षा निर्यात केवल 6,342 करोड़ रुपए था. इस प्रकार इसमें 77 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. इतना ही नहीं बीते 10 वर्षों का प्रदर्शन देखा जाए तो एक दशक में देश के रक्षा निर्यात में लगभग 10 गुना की वृद्धि हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि 10 साल पहले 2014-15 में केवल 1,941 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरणों का निर्यात होता था. वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 21,083 करोड़ रुपए हो चुका है. भारत से रक्षा उपकरण खरीदने वालों करीब 100 देश शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान स्वदेशी रक्षा उत्पादन में अब तक की सबसे बड़ी की बात कही है. देश में रक्षा उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 1,26,887 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रक्षा से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू), रक्षा सामग्रियों का उत्पादन करने वाले अन्य सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों में यह बात सामने आई है. इसमें वित्त वर्ष 2022-23 1,08,684 करोड़ रुपए के रक्षा उत्पादन की तुलना में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. मौजूदा वित्त वर्ष में यह एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है. Tags: Atmanirbhar Bharat, India Defence, Narendra modiFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 22:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed