कश्मीर टारगेट किलिंगः बिहारी मजदूर अमरेज की हत्या केस में 3 गिरफ्तार लश्कर के आतंकियों से जुड़े हैं आरोपियों के तार
कश्मीर टारगेट किलिंगः बिहारी मजदूर अमरेज की हत्या केस में 3 गिरफ्तार लश्कर के आतंकियों से जुड़े हैं आरोपियों के तार
Kashmir Target Killing: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बिहार के रहने वाले मोहम्मद अमरेज की हत्या के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. पकड़े गए आरोपियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं. उनका संपर्क लश्कर के आतंकियों से भी बताया गया है.
हाइलाइट्सएसआईटी जांच में खुलासा, लश्कर के आतंकियों से है आरोपियों का कनेक्शनकश्मीर में प्रवासी मजदूरों को आतंकी लगातार बना रहे हैं निशाना
बांदीपोरा. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बिहार के रहने वाले मोहम्मद अमरेज की हत्या के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था. लंबी जांच पड़ताल के बाद कातिलों के नेटवर्क को भेदते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान आरोपियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
गौरतलब है कि अगस्त माह में जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक और प्रवासी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान बिहार के 19 वर्षीय लड़के मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है. अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था.उसके पिता का नाम मोहम्मद जलील बताया गया. अमरेज यहां मजदूरी करने आया था.
एसआईटी जांच में खुलासा, लश्कर के आतंकियों से है आरोपियों का कनेक्शन
इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने एसआईटी बनाकर जांच शुरू की. कई दिनों तक इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान घटना से जुड़े कई सुराग पुलिस को मिले. एसएसपी एमजेड मलिक ने बताया कि इन्हीं सुरागों के आधार पर हमने बिहार निवासी मोहम्मद अमरेज की हत्या के मामले में सदुनारा निवासी 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने हत्या की बात को कुबूल कर लिया है. उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक लश्कर के आकाओं के संपर्क में थे. इस पूरे नेटवर्क को लेकर अभी पूछताछ जारी है.
कश्मीर में प्रवासी मजदूरों को आतंकी लगातार बना रहे हैं निशाना
दरअसल पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकवादियों की ओर से टारगेट किलिंग जारी है. इस में कई हिंदू परिवारों को भी निशाना बनाया जा चुका है. इसी के चलते बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की भी हत्या की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bandipora, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir PoliceFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 21:40 IST